कहते हैं आप किसी काम को पूरी शिद्दत से करो तो आपको सक्सेस मिलने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी आज हम आपको बता रहे हैं. वैसे तो दुनिया में कई प्रकार के पेशे हैं जिससे खूब पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो आपको बता दें कि इस काम से भी बहुत से लोग लाखों रुपया बैठे-बिठाए कमा रहे हैं. अगर आपकी रुचि भी फोटोग्राफी में है तो आपने इमेजेस बाज़ार डॉट कॉम वेबसाइट के बारे में अवश्य ही सुना होगा. यहां पर आप किसी भी तरह की कोई तस्वीर खरीद या फिर बेच सकते हैं. वर्तमान समय में देखा जाए तो यहां पर 30 से अधिक देशों के लाखों ग्राहक जुड़ चुके हैं. वहीं इस वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ कोई और नहीं बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी हैं. बता दे कि संदीप महेश्वरी को भारतीय युवाओं का मोटिवेशन आइकन भी माना जाता है जो कि अपने बातों से किसी के ऊपर भी गहरा प्रभाव डालते हैं.
खूब दिक्कतों में बीता बचपन
जानकारी के लिए बता दें कि संदीप महेश्वरी बचपन से ही हमारी तरह अमीर पैदा नहीं हुए थे बल्कि उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी है जो कि एलुमिनियम का कारोबार करते थे. लेकिन जब संदीप महेश्वरी की पढ़ाई चल रही थी तभी उनके पिता का कारोबार किसी कारण से ठप पड़ गया और पूरी तरह से बंद हो गया. जब घर की स्थिति खराब होने लगी तो संदीप को 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के साथ साथ काम करना शुरू करना पड़ा. उन्होंने किरोरी मल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई शुरू की लेकिन जब घर के हालात बिगड़ने लगे तो उन्हें वह पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.
खुद की कंपनी की शुरुआत
गौरतलब है कि पिता की हेल्प करने के लिए संदीप ने audio-visual प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी की. शुरुआत की थी लेकिन यह कंपनी उनकी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और आखिरकार इसे बंद करना पड़ा. इसके पश्चात उन्होंने साल 2002 में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक और कंपनी की शुरुआत की. हालांकि इस बार उन्हें पूरा अंदाजा था कि उन्हें सफलता अवश्य ही मिलने वाली है लेकिन यह कंपनी भी केवल 6 महीने ही चली और फिर आखिरकार बंद हो गई.
फोटोग्राफी में करियर आजमाना
बता दे कि संदीप को हमेशा से ही फोटोग्राफी का काफी शौक रहा था. ऐसे में जब भी उनका मन कभी विचलित होता था तो वह अपना कैमरा लेकर निकल पड़ते थे और हमेशा उन फोटो को स्टोर करके रखते थे. साल 2003 में उन्होंने 10.45 घंटों के दौरान 122 मॉडलों की 10000 से भी ज्यादा तस्वीरें खींची थी और खुद के नाम एक वर्ड रिकार्ड स्थापित किया. आज भी उनका यह रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. संदीप अपने इस प्रयास से काफी खुश थे और आखिरकार उन्होंने फोटोग्राफी की फील्ड में ही कैरियर बनाने की ठान ली.
ऐसे शुरू की इमेजेस बाजार डॉट कॉम
खुद के नाम रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्होंने खुद की कंपनी भी बनाने का फैसला किया और आखिरकार एक वेबसाइट का निर्माण किया जिसका नाम उन्होंने इमेजेस बाज़ार डॉट कॉम रखा. इस वेबसाइट में भारतीय मॉडल और भारतीय फोटोग्राफर की तस्वीरें वह अक्सर साइट पर साझा करते थे और वक्त रहते उन्होंने वेबसाइट के डिजाइन में भी कई तरह के सुधार किए. उन्होंने धीरे-धीरे वर्ड वाइड मॉडल्स की फोटोस को भी साइट पर डालना शुरू कर दिया. आज अगर उनकी वेबसाइट पर आप विजिट करेंगे तो आपको करोड़ों तस्वीरें दिखाई देंगी. उनकी फोटोग्राफी ने उन्हें आज भारत के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों में शामिल कर दिया है और अब वह करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. संदीप आज जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं यह उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है.