शादी के बाद साइकिल चलाकर नई दुल्हन को घर लाए DSP साहब, खजूर के पत्तों से सजा सहरा, तस्वीरें वायरल
शादियों के सीजन में हर तरफ धूमधाम देखने को मिल रही है। लोग विवाह के बंधन में बंध कर अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पहले से ही तरह तरह के इंतजाम करने लगते हैं। हर कोई यही चाहता है कि उसकी शादी लोगों को सालों साल तक याद रहे, जिसके लिए मेहमानों के स्वागत से लेकर दुल्हन की विदाई तक के लिए लोग कई इंतजाम करते हैं। अपनी शादी को यादगार बनाने और चर्चा में लाने के लिए लोग लाखों-करोड़ों रुपए ऐसे ही फिजूल खर्च कर देते हैं।
आप सभी लोगों ने अक्सर लग्जरी गाड़ियों में बारात के साथ लाने के नजारे तो बहुत देखे होंगे और सुने भी होंगे। आजकल तो ऐसी कई खबर भी सामने आई हैं, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लाता है लेकिन इसी बीच हम आपको एक ऐसे पुलिस अफसर के बारे में बताने वाले ,हैं जो अपनी नई नवेली दुल्हन को किसी लग्जरी गाड़ी या हेलीकॉप्टर में नहीं बल्कि साइकिल पर बिठाकर लाए हैं। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, हम आपको जिस पुलिस अधिकारी के बारे में बता रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी एसडीओपी संतोष कुमार पटेल हैं। जी हां, इन दिनों इनकी शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। एसडीओपी संतोष कुमार पटेल देसी स्टाइल में अपनी दुल्हन को साइकिल पर बैठा कर निकले। इस शादी में लोगों को हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली है। इस शादी की चर्चा हर तरफ की जा रही है।
आपको बता दें कि एसडीओपी संतोष कुमार पटेल की शादी 29 नवंबर को हुई थी और इनका विवाह बहुत ही साधारण तरीके से हिंदू रीति-रिवाजों और संस्कृति और संस्कारों के साथ हुआ। शादी के बाद एसडीओपी साहब अपने गृह जिले पन्ना के देव गांव में पहुंचकर देसी स्टाइल में साइकिल पर अपनी दुल्हन को बैठाकर देवी-देवता पूजन को ले गए थे। इंटरनेट पर एसडीओपी साहब के इस अनोखे अंदाज की खूब चर्चा हो रही है। यह तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं।
शादी के दौरान एसडीओपी साहब में बुंदेली दूल्हे की झलक देखने को मिली। दूल्हा आलीशान सेहरा नहीं बल्कि खजूर का मुकुट लगाए हुए था। आपको बता दें कि पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल का विवाह चंदला की गहरावन गांव की रहने वाली रोशनी के साथ हुआ है। इस शादी के अंदर सभी रस्में बहुत ही सादगी के साथ पूरी की गईं। दूल्हा दुल्हन को लाने ले जाने में कोई महंगी कार नहीं बल्कि पालकी का इस्तेमाल किया गया था। इस अनोखी शादी में लोगों को हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक देखने को मिली थी। साइकिल पर दुल्हन की सवारी वाली तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।
वैसे तो पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल हमेशा अपने नवाचारों के लिए सुर्खियों में रहते हैं लेकिन यह इस बार अपने इस अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह इतने बड़े ओहदे पर हैं परंतु इन सबके बावजूद भी उन्होंने आधुनिकता को छोड़ देसी अंदाज में परिणय बंधन में बंधे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। इसी वजह से कार से ना जाकर साइकिल से गांव में दादा-दादी के चबूतरे पर पूजा करने के लिए गए थे।