शादीशुदा होने के बावजूद तब्बू को दिल दे बैठे थे नागार्जुन, इस वजह से टूटा था रिश्ता
बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कलाकार काफी मशहूर हैं और साउथ के कलाकारों की फैन फॉलोइंग भी बॉलीवुड के सितारों से कम नहीं है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में नागार्जुन का नाम शामिल है। उन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नागार्जुन साउथ के सबसे बड़े कलाकार माने जाते हैं। आपको बता दें कि नागार्जुन का जन्म 29 अगस्त 1959 को हुआ था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नागार्जुन के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
नागार्जुन एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के अंदाज से ना सिर्फ साउथ फिल्में देखने वालों को अपना दीवाना बना लिया है बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की भी वह पहली पसंद बन चुके हैं। नागार्जुन की आकर्षक पर्सनैलिटी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। रोमांस हो या फिर एक्शन, हर फील्ड में नागार्जुन बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों को कड़ी टक्कर देते हैं।
चेन्नई में जन्मे नागार्जुन एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं। वह मशहूर कलाकार अक्कीनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं। फिल्मी परिवार से संबंध रखने की वजह से नागार्जुन को शुरू से ही सिनेमा की तरफ बहुत ज्यादा रुचि रही थी। कम उम्र से ही नागार्जुन ने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।
आपको बता दें कि नागार्जुन ने बहुत कम उम्र में ही अपना करियर शुरुआत किया। साल 1967 में फिल्म “सुदिगुंडलु” में बतौर बाल कलाकार उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। नागार्जुन ने लंबे समय तक बतौर बाल कलाकार के रूप में कार्य किया और उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। सिर्फ नागार्जुन ही नहीं बल्कि उनके बेटे भी साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी नागार्जुन के परिवार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
बता दें कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने वर्ष 1986 में तेलुगु फिल्म “विक्रम” से युवा अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया। दर्शको द्वारा यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद की गई थी। इसी साल नागार्जुन ने दो फिल्म कैप्टन नागार्जुन और अरन्याकंडा में भी काम किया और वह दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाने में सफल हो गए। इसके बाद नागार्जुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शानदार फिल्मों में अभिनय करते गए।
नागार्जुन अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं परंतु यह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। आपको बता दें कि नागार्जुन की पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी लेकिन इनकी यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और महज 6 साल में ही यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। साल 1990 में नागार्जुन ने लक्ष्मी दग्गुबाती से तलाक ले लिया जिसके बाद अभिनेत्री अमला अक्कीनेनी से विवाह कर लिया। पहली शादी से नागार्जुन का एक बेटा नागा चैतन्य है और वह भी अपने पिता की तरह साउथ सिनेमा का बड़ा कलाकार है।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन का नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू से भी जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू के साथ नागार्जुन की मुलाकात 90 के दशक में एक फिल्म के दौरान हुई थी। इस समय नागार्जुन शादीशुदा थे लेकिन फिर भी वह तब्बू को दिल दे बैठे थे।
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में बनी हुई थी। 10 साल तक यह रिलेशनशिप में रहे परंतु नागार्जुन और तब्बू का विवाह ना हो सका। ऐसा बताया जाता है कि नागार्जुन अपनी दूसरी शादी नहीं तोड़ना चाहते थे। इस वजह से दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
बताते चलें कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 1990 में फिल्म “शिवा” से डेब्यू किया था। नागार्जुन खुदा गवाह, द्रोही, मिस्टर बेचारा, अंगारे, जख्म, अग्नि वर्षा और एलओसी कारगिल जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। नागार्जुन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में भी दिखाई देंगे।