Site icon NamanBharat

धोनी-धोनी…के नारों से गूंझ उठा वानखेड़े स्टेडियम, शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान भी हुए सीट से स्वागत के लिए खड़े

इन दिनों क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि हाल ही में आईपीएल 2022 शुरू हो चुका है. देखा जाए तो आईपीएल की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद है. वहीं इसके ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ था जो कि अपने आप में ही बेहद शानदार मैच भी साबित हुआ. इस मैच के दौरान ‘धोनी धोनी’ के नारे वानखेडे स्टेडियम के चारों ओर घूमते नजर आए. पूरा देश जैसे एक सुर में कह रहा था धोनी धोनी… दरअसल इस बार का मैच इतना एक्साइटमेंट से भरा था कि 10. 5 ओवर होने के बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स के केवल 61 रन ही बन पाए थे. ऐसे में स्टेडियम के चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था और हर कोई खामोश बैठा हुआ था. लेकिन जैसे ही मैदान में येलो जर्सी पहनकर महेंद्र सिंह धोनी खेलने के लिए आए तो पूरा ग्राउंड धोनी धोनी के नारों से गूंज उठा. उनके बल्ले को पकड़ते ही हर कोई एक बार फिर से जोर से भर गया.

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि आईपीएल 2022 के इस ओपनिंग मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर बुरी तरह से हावी पड़ गई थी. 10.5 वर्ष बीतने के बावजूद भी चेन्नई टीम कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं दिखा पा रही थी. ऐसे में फैंस भी टीम कौन निरंतर आउट होते देखकर निराश हो चुके थे. लेकिन तभी महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर एंट्री ली और पूरा माहौल ही खुशनुमा कर दिया. उनकी एंट्री से हर कोई इतना उत्साहित हो गया कि अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाने लगा और धोनी धोनी के नारे लगाने लगा. इनमें से एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह उर्फ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी शामिल है जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री के बाद अपनी सीट को छोड़कर स्टैंडिंग ओवेशन दे दिया और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए.

जानकारी के लिए बताते चले कि महेंद्र सिंह धोनी ने यूं तो क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वह आईपीएल में अभी भी शानदार रिस्पांस देने के लिए जाने जाते हैं. करीब 35 महीने बाद आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतक लगाया है. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का महज 38 गेंदों में खेले थे. हालांकि इससे पहले उन्होंने साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलकर अर्धशतक लगाया था इस दौरान उन्होंने 48 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी जो कि उनकी सबसे बड़ी और बेहतरीन पारी भी साबित हुई थी. आपको बता दें कि सीरियस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार ओपनिंग की है. हालांकि धोनी ने गेम को जिताने के लिए अपनी जान लगा दी लेकिन इसके बावजूद भी सीएसके मैदान पर फेल साबित हुई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट से सीएसके को बड़ी मात दी. बेशक ही इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया होगा लेकिन इसके बावजूद भी स्टेडियम पर सबसे अधिक धूम धोनी के नाम ने मचाई थी.

Exit mobile version