‘सुल्तान’ भैंसे के बाद अब इस इंजिनियर ने तैयार किया बेटे ‘चांद’ को, करोड़ों की कीमत के साथ बना पंजाब का चैंपियन
आप सभी लोगों ने एक कहावत तो सुनी होगी कि एक इंजीनियर कुछ भी कर सकता है. लेकिन, अब यह बात एक इंजीनियर ने साबित भी कर दिखाई है. सोदापुर गांव के रहने वाले प्रदीप मराठा ने दिए जाने वाले इस उदाहरण को सही साबित कर दिया है. दरअसल प्रदीप बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रदीप ने नोएडा एयरपोर्ट पर एक इलेक्ट्रॉनिक् कंपनी में इंजीनियरिंग की जॉब भी की. लेकिन इस शख्स को पशु पालने का काफी ज्यादा शौक था और अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी जॉब से इस्तीफा दे दिया.
गौरतलब है कि उसके बाद यह अपना पशु पालने का शौक पूरा करने लगे और अलग-अलग तरह के पशु खरीद कुछ अगल करने की ट्राई करने लगे. प्रदीप ने अलग-अलग नस्ल के कई पशुओं का पालन पोषण किया और उनके द्वारा पाला गया चांद नाम का एक भैसा इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पीछे का कारण यह है कि चांद अब पंजाब के चैंपियन बन गया है. इस भैसे की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. जानकारी के लिए बता दे कि आपने हरियाणा के भैंसे सुल्तान का नाम तो सुना होगा जिसकी कीमत 21 करोड़ थी? तो चांद उसी सुल्तान का बेटा है.
चांद के मालिक है बीटेक इंजीनियर
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि चांद को लाड प्यार से पालने वाले प्रदीप मराठा पेशे से इंजीनियर है. उन्होंने चांद का पालन पोषण बड़े ही लाड प्यार से किया है. अगर प्रदीप चांद को एक आवाज भी दे तो वह है उनकी आवाज पर दौड़ा चला आता है. गौरतलब है कि पंजाब के जगराओं मंडी में आयोजित पीडीएफए इंटरनेशनल डेयरी एंड एग्रो एक्सपो चैंपियनशिप में लगभग 3000 पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आए थे.इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला चांद सबसे कम उम्र का पशु था. लेकिन इसके बावजूद भी वह इस प्रतियोगिता का चैंपियन बनकर सामने आया.आप सभी लोगों को बता दें कि इससे पहले भी चांद कई सारी प्रतियोगिता का हिस्सा रहकर कई सारे अवार्ड अपने नाम कर चुका है.
प्रतियोगिता में चांद ने हासिल किया पहला स्थान
पंजाब में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में चांद में पहला स्थान हासिल किया. जिसके बाद चांद के मालिक बी टेक इंजीनियर प्रदीप को राशि के साथ-साथ प्रथम स्थान का प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. जानकारी के लिए बता दें कि चांद के पिता सुल्तान थे. जिसकी एक अफ़्रीका के व्यापारी ने 12 करोड रुपए कीमत लगाई थी. बीते कुछ समय पहले सुल्तान इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया था. इतना ही नही बल्कि सुल्तान भी कई सारे चैंपियनशिप जीत चुका था.
हर दिन 4 लीटर दूध पीता हैं चांद
एक अखबार को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान चांद के मालिक प्रदीप ने खुलासा किया कि वह अपने भैंसे को चना, चने का आटा,गेहूं, बिनोला खल, हरी सब्जियां और चारा खिलाते है. इसके अलावा चांद प्रतिदिन 4 लीटर दूध पीता है चांद की खाने पीने की डाइट का पूरा ख्याल पशु चिकित्सक की देखरेख में किया जाता है.