Site icon NamanBharat

अब बिजली के बिल ने दिव्या दत्ता के उड़ाए होश, एक्ट्रेस बोली- शगुन देना है क्या

आपने अक्सर आम आदमी को बिजली के बिल से परेशान देखा होगा, लोग अपने बढ़ते बिजली के बिल की शिकायत करते नज़र आते हैं। लेकिन, इन दिनों बिजली के बिल ने बॉलीवुड सितारों के होश उड़ा कर रखे हैं। एक के बाद एक बॉलीवुड सितारे अपने बढ़ते बिजली की शिकायत दर्ज कर रहे हैं। तापसी पन्नू से लेकर नेहा धूपिया, रेणुका शहाणे से लेकर सौम्या टंडन सभी सोशल मीडिया के ज़रिए शिकायत कर रहे हैं कि उनका बिजली का बिल सामान्य से कहीं ज़्यादा आया है। इसी कड़ी में अब दिव्या दत्ता ने भी एक ट्वीट किया है।

51 हज़ार रुपएआया बिजली का बिल-

दिव्या दत्ता को अपने बिजली का बिल देखकर बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके घर का बिजली बिल 51 हज़ार रुपए आया है। अपने बिजली का इतना ज़्यादा बिल देखकर एक्ट्रेस हक्की-बक्की रह गई। उन्होंने ट्वीट कर इसकी शिकायत की। दिव्या दत्ता ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय @टाटा पावर क्या हो रहा है .. 51000 का मासिक बिल ?? शगुन देना है लॉकडाउन का? जिसपर जल्द से जल्द एक्शन लें।

इसके बाद टाटा पावर ने रिप्लाई कर कॉन्टेक्ट डिटेल्स भी मांगी। खैर दिव्या अकेली नहीं हैं जो इस लॉकडाउन के दौर में सामान्य से ज़्यादा बिजली के बिल आने से परेशान हुई हैं। इससे पहले और कई सितारे भी हैं जो सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। सेलेब्स ने अपनी शिकायत के साथ बिजली के बिल की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दिख रहा है कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा है। सबसे पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने घर के बिजली बिल की तस्वीर शेयर की थी और इसकी जानकारी दी थी।

तापसी पन्नू-

तापसी पन्नू ने बिल के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा था कि लॉकडाउन को तीन महीने ही हुए हैं, और मुझे हैरानी है कि पिछले एक महीने में मैंने ऐसे कौन से नए उपकरण का इस्तेमाल किया है या मैं खरीदकर लाई हूं जो मेरा बिजली का बिल इतना बढ़ा हुआ आया है। आप किस तरह से हमसे बिजली का बिल चार्ज कर रहे हैं?’ ट्वीट करते हुए उन्होंने अडानी इलेक्ट्रिसिटी को टैग किया है।

इतना ही नहीं तापसी को उस घर का भी बिजली बिल भी देना पड़ रहा था जहां कोई नहीं रहता है। अभिनेत्री ने इसकी भी शिकायत ट्वीट के ज़रिए की थी।

रेणुका शहाणे-

पिछले ही महीने फिल्म हम आपके हैं कौन फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्वीट किया था कि मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया। उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया, लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया। मेरा बिल 5510 रुपये से 18080 रुपये कैसे हो गया?

उनके अलावा पुलकित सम्राट, सौम्या टंडन, डिनू मोर्या, वीरदास, सोहा अली खान, नेहा धूपिया भी बिजली के बिल से परेशान है। इन सेलेब्स ने अपने घर के बिजली बिल का अमाउंट भी बताया है, जो काफी ज्यादा है। सेलेब्स एक दूसरे के ट्वीट पर रिप्लाई कर इसकी जानकारी दे रहे हैं।

आपको बता दें कि मुंबई में बिजली सप्लाई करने का काम तीन कंपनियां प्रमुखता से करती हैं। अडानी, टाटा और BEST. महावितरण या MSEDCL भी कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई करती है। इन सभी के ग्राहकों में बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत सामने आई है।

Exit mobile version