भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, अल्लू अर्जुन के लुक में नजर आए विराट कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पहले ही वनडे मैच में भी टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अलग-अलग मीम्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भारत की हार के बाद जो मीम्स वायरल हो रहे हैं उसमें से एक में विराट कोहली साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा” के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं एक मीम्स में देखा जा सकता है कि उसमें महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को याद किया गया है। टीम इंडिया की हार के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई है।
आपको बता दें कि बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को अफ्रीकी टीम ने 31 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम के प्रशंसकों को यह उम्मीद थी कि टेस्ट सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज में हार का सिलसिला खत्म हो सकता है परंतु पहले ही मैच में टीम की बॉलिंग और बल्लेबाजी दोनों ही फेल दिखाई दी।
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी पर उतरी थी और शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 296 रनों का विशाल स्कोर भारत के सामने खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरुआत में ही फेल साबित हुए।
भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। आप सभी लोग एक मीम में देख सकते हैं कि विराट कोहली अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा” के लुक में नजर आ रहे हैं और इस मीम को शेयर करते हुए फिल्म का फेमस डायलॉग ‘फ्लॉवर समझा क्या, फ्लॉवर नहीं फायर है मैं।’ लिखा गया है।
आप सभी लोग इस मीम में देख सकते हैं कि विराट कोहली के फोटो को अभिनेता अल्लू अर्जुन के लुक के साथ एडिट किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस मीम में एक रिकॉर्ड भी दर्शाया गया है कि विराट कोहली ने पिछले 6 में से पांच वनडे मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं।
हालांकि हर क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार है। इतना ही नहीं बल्कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रकार के मीम्स ट्रेंडिंग में हैं। आपको बता दें कि पहले ही वनडे मैच में भारतीय मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित नजर आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल होने लग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो मीम्स वायरल हो रहे हैं, उनमें से एक में आप लोग देख सकते हैं कि वह युवराज सिंह, सुरेश रैना और एमएस धोनी का मीम है। इसमें लिखा गया था कि ‘जानें कहां गए वो मिडिल ऑर्डर वाले दिन।’ इसके साथ ही आप सभी लोग तीनों स्टार खिलाड़ी को एक फ्रेम में देख सकते हैं।
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो महेंद्र सिंह धोनी का वह दौर भूल पाया होगा जब सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे फिनिशर और मैच विनर खिलाड़ी भारत के पास थे। उस समय के दौरान टीम ने ऐसे ऐसे मैच में भी जीत हासिल किए थे, जब 17 रनों पर आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई थी। यदि हम मौजूदा के समय में पार्ल वनडे को याद करें तो 138 पर 1 विकट होने के बावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
धोनी, युवराज सिंह और रैना फिनिशर की भूमिका निभाया करते थे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को आज एक स्टार मैच विनर की कमी जरूर खल रही है। वैसे इसके लिए टीम मैनेजमेंट को सोच विचार जरूर करना चाहिए। आपको बता दें कि अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को इसी मैदान में खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।