“आदिपुरुष” का टीजर देख भड़के रामायण के “लक्ष्मण”, बोले- अब बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारे धर्म पर…
“आदिपुरुष” का टीजर (Adipurush Teaser) हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। कृति सेनन सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वहीं सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं। यह फिल्म 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से ही यह फिल्म हर तरफ से विवादों में घिर गई है।
हिंदू धर्म को मानने वाले “आदिपुरुष” में नजर आ रहे किरदार के लोग को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के वीएफएक्स और राम-रावण के प्रेजेंटेशन पर बहुत ज्यादा भड़क गए हैं। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के भाई लक्ष्मण का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने भी फिल्म आदिपुरुष की टीजर की आलोचना की है।
“आदिपुरुष” को बताया जबरदस्ती का विवाद
अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए के साथ बातचीत के दौरान फिल्म के टीजर पर अपनी नाराजगी जताई है। सुनील लहरी ने कहा- “टीजर देखने के बाद फिलहाल मेरे विचार तटस्थ हैं। ये न तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही पूरी तरह से नकारात्मक। मेकर्स ने अभी-अभी किरदारों और उनके व्यक्तित्व का परिचय दिया है। इसलिए अब तक, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बताया है जिससे मैं वास्तव में परेशान हूं। मुझे लगता है कि फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए जबरदस्ती का विवाद हो रहा है।”
“अपनी आस्था पर हमला बर्दाशत नहीं करेंगे”
सुनील लहरी (Sunil Lehri) ने आगे यह कहा कि “इतना मैं जरूर कहना चाहूंगा मेकर्स और ऑडियंस को कि बकवास अब इस देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ हमारी जो भावनाएं है, हमारे जो धर्म से संबंधित है, जिनकी हम पूजा करते हैं, आराध्य माने हैं। उनके प्रति कोई भी नकारात्मकता की, तो अब देश सहन नहीं करेगा। उन्होंने पहले भी दिखा दिया है आगे भी यहीं होगा। यह पहले वाला भारत नहीं रहा है, अब एकजुट हो गया है।”
“अजीब है पात्रों का लुक”
आपको बता दें कि महाकाव्य रामायण पर बनी इस फिल्म में सैफ अली खान लंकेश रावण के किरदार में दिखाई दिए। सैफ अली खान के लुक को ज्यादातर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पर्दे पर सैफ अली खान के तुलना मुस्लिम आक्रांताओं से की। जब सुनील लहरी (Sunil Lehri) से लुक को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने यह कहा कि “मुझे सारे पात्रों को देख के अजीब लगा। यहां तक कि राम और हनुमान भी। लेकिन यहां एक तथ्य है, हमारे पास इन सभी मूर्तियों का चित्र संदर्भ नहीं है।”
बताते चलें कि सुनील लहरी के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने “आदिपुरुष” में राम-रावण और हनुमान के किरदार की आलोचना की है। इसके अलावा हिंदू धर्म को मानने वाले फिल्म के विरोध में सड़कों पर भी उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर भी आदिपुरुष को बायकॉट करने की मांग लगातार उठ रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान के लुक को लोगों ने खिलजी वाला बताया है। वहीं प्रभास के सख्त एक्सप्रेशन भी लोगों को पसंद नहीं आए।