14 साल की उम्र में घर चलाने के लिए कचौड़ी बेच रहा था ये लड़का, Video वायरल होते ही मदद के लिए लग गई भीड़

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं देश भर में कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है। कोरोना काल में लोगों की जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। कोरोना वायरस ने देश के बहुत से लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। जब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉक डाउन लगा था तो उस दौरान लोगों की नौकरियां छूट गई थीं। बहुत से लोग बेरोजगार हो गए थे। ऐसी स्थिति में घर का गुजारा चला पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था।

कोरोना काल में आर्थिक संकट सबसे बड़ी समस्या बन गई। कोई भी रोजगार ना होने के बाद कई लोग किसी न किसी तरीके से अपने घर का गुजारा चलाने लगे। बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस कठिन समय में रेहड़ी भी लगाने लगे। कमाई का जरिया बंद होने के बाद कोई ना कोई छोटा मोटा काम करके किसी तरह लोग अपनी जिंदगी व्यतीत करते हुए नजर आए।

भले ही लॉक डाउन हटा दिया गया परंतु अभी भी बहुत से लोगों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में लोग सब्जी बेचकर, किसी न किसी चीज़ की रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा चला रहे हैं। इसके अलावा ऐसे बहुत से लोग भी देखने को मिले, जो अपने सामर्थ्य से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आए। इसी बीच गुजरात से एक खबर निकल कर सामने आई है, जहां पर एक 14 साल के लड़के की मदद के लिए पूरा शहर साथ आ गया।

आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से एक 14 साल के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। यह बच्चा अपने घर का गुजारा चलाने के लिए दही कचौड़ी का स्टॉल चला रहा था। जैसे ही इस 14 साल के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ तो शहर मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास लोगों की भीड़ लग गई। इस छोटे से बच्चे की सहायता के लिए लोग भारी संख्या में सामने आए। वहां पर पहुंचकर लोगों ने बढ़िया दही कचौड़ी का जमकर आनंद लिया, इसके साथ ही उन्होंने बच्चे की सहायता भी की।

14 साल के बच्चे की इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर @vishal_dop नाम के यूजर ने साझा किया था और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा था कि “हो सके तो इस बच्चे की मदद करें। वो 10 रूपए में दही कचौड़ी बेच रहा है। उसका मकसद अपने परिवार की मदद करना है। ऐसे बच्चे पर गर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी मदद करें। लोकेशन: मणिनगर रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद।”

जब इस बच्चे की कहानी इंटरनेट पर वायरल हुई तो थोड़े ही दिनों के बाद उसके ठेले के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे की सोच और उसकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर @1992_Vishesh ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें लोगों की भीड़ बच्चे से कचौड़ी खरीदकर खाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो के कैप्शन में शख्स ने यह लिखा कि “लड़का तो फेमस हो गया।” इस बच्चे की वीडियो पर लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।