Site icon NamanBharat

बच्चन परिवार के लिए एक और बुरी ख़बर, बिग बी और अभिषेक के बाद बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी Corona पॉजिटिव, ‘जलसा’ किया सील

बच्चन परिवार पर एक और बुरी ख़बर ने हल्ला बोल दिया है. दरअसल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीँ परिवार के अन्य सदस्यों की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे. जिसकी पहली रिपोर्ट में जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन नेगेटिव मिले थे. वहीँ अब पूरे परिवार का दूसरा टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट के बाद इंडस्ट्री में काफी हलचल देखने को मिल रही है.

दरअसल सुबह जया बच्चन और बहु ऐश्वर्या समेत बेटी आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन अब दूसरी बार टेस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. जबकि जया बच्चन की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. बता दें कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की भी दूसरी रिपोर्ट आ चुकी है और दूसरी रिपोर्ट में भी दोनों में कोरोना वायरस पाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बच्चन परिवार के घर कोरोना केस मिलने के चलते मुंबई नगर निगम ने उनके बंगले ‘जलसा’ को सेल कर दिया है साथ ही आस पास के एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है. फ़िलहाल अमिताभ बच्चन के घर के बाहर बीएमसी ने कंटेनमेंट ज़ोन का नोटिस लगा दिया है. वहीँ अभिषेक बच्चन के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे बंगले को सैनिटाइज किया जा चुका है.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और 8 वर्षीय बेटी आराध्या का कोरोना पॉजिटिव मिलना बॉलीवुड के लिए काफी दुखद साबित हो रहा है. ख़बरों की माने तो बच्चन परिवार लॉकडाउन के बीच कहीं बाहर नहीं गया है. लेकिन अभिषेक बच्चन एकमात्र ऐसे थे, जो काफी दिनों से डबिंग के चलते घर से बाहर आ-जा रहे थे. हालाँकि इनके घर में वायरस की दस्तक को लेकर अभी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर अपने कोविड-19 होने की पुष्टि की है. अभिषेक ने पोस्ट में लिखा था कि, “मैं और मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. हम दोनों में कुछ दिनों से इस वायरस के लक्ष्ण दिखाई दे रहे थे. ऐसे में हमने जब जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी जानकारी हमने हाई अथॉरिटीज को भी दे दी है और घर में सबकी कोरोना जांच की जा रही है. यदि कोई पिछले दिनों में हमारे संपर्क में आया हो तो वह अपना टेस्ट जरुर करवा लें.”

Exit mobile version