Site icon NamanBharat

बड़ी ख़बर: Corona पॉजिटिव ऐश्वर्या राय की हालत बिगड़ी, बेटी आराध्या समेत नानावती अस्पताल में किया भर्ती

मुंबई: बॉलीवुड पर इन दिनों दुखों का पहाड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जबकि उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पौती आराध्या बच्चन को डॉक्टर्स ने होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी थी. लेकिन अब तबियत बिगड़ने के कारण ऐश्वर्या राय और आराध्या को नानावती अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनमे हलके बुखार के लक्ष्ण आने पर उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मुंबई के नानावती अस्पताल में आइसोलेटेड हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की देर शाम करीब 8.30 बजे अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ के बाहर एम्बुलेंस पहुंची थी. जिसके बाद दोनों माँ बेटी को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया. इससे पहले 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन को भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है.

एएनआई ने एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की पुष्टि की है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नानावती अस्पताल में रखा गया है. उनकी इस ट्वीट के बाद से ही बच्चन परिवार के लिए फैन्स लगातार दुआएं कर रहे हैं.डॉक्टर्स के अनुसार ऐश को बुखार महसूस होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड के शेहंशाह यानि अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद ही फैन्स की ट्वीटस लगातार सामने आ रही थीं. उन्होंने अगली सुबह अस्पताल से एक विडियो के ज़रिए फैन्स को कहा था कि, “आप सब को घबराने की आवश्यकता नहीं है. यह बुरा वक़्त है और जल्द ही गुजर भी जाएगा.” इस विडियो में अमिताभ बच्चन ने नानावती अस्पताल के स्टाफ की तारीफ की और कहा कि सफेद कोट पहने हुए यह भगवान रुपी डॉक्टर हमारी रक्षा कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के विडियो के बाद नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने भी एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि, “अमिताभ बच्चन फ़िलहाल स्थिर हैं और घबराने वाली कोई बात नहीं हैं. लेकिन अभी उनके लिवर और किडनी से जुसे रोगों के चलते उन्हें अस्पताल रखा गया है. उनकी अन्य बिमारियों के चलते उन्हें ठीक होने में थोडा समय लग सकता है.” बता दें कि अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियाँ व बॉलीवुड सेलेबस उनके ठीक होने की कामनाएं कर रहे हैं. परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उज्जैन के मह्काल मंदिर में पूजा भी आयोजित की गई थी.

 

Exit mobile version