बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की तो हर तरफ तारीफ होती है। ऐश्वर्या राय एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और कला से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म जगत को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है। इन्होंने हर फिल्म में कुछ नई और बेहतर भूमिका निभाई है। इनके नृत्य कौशल और अभिनय के हुनर ने हर किरदार में एक नई जान डाल दी है। मौजूदा समय में ऐश्वर्या राय बच्चन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।
ऐश्वर्या राय के दीवाने हर जगह हैं परंतु कई बार अभिनेत्री की कई ऐसी खबरें भी सामने आ जाती हैं, जिससे उन पर सवाल खड़े हो जाते हैं। वैसे तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू और अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काफी लाइमलाइट में रहती हैं। अक्सर उनके नाम से कोई ना कोई सुर्खियां चलती रहती हैं।
लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बकाया टैक्स को लेकर सुर्खियों में आ गया है। जी हां, खबर यह है कि ऐश्वर्या राय बच्चन की जमीन पर बाकी टैक्स को मद्देनजर रखते हुए नासिक के तहसीलदार ने अभिनेत्री के खिलाफ नोटिस भेजा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन को सिन्नर (नासिक) तहसीलदार की तरफ से नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में ऐश्वर्या राय बच्चन की पवन चक्की के लिए जमीन है। इसी जमीन का 1 साल का ₹21960 टैक्स के रूप में बकाया है, जिसके चलते सूबे के तहसीलदार की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ यह नोटिस भेजा गया है।
खबरें यह भी हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन के पास सिन्नर के थान गांव के पास अड़वाड़ी के पहाड़ी इलाके में करीब 1 हेक्टेयर जमीन है और ऐश्वर्या राय पर इस जमीन का 1 साल का टैक्स बकाया है। ऐसे में ऐश्वर्या राय के साथ 1200 संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस तरीके से ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं।
मार्च तक चुकाना है बकाया
बता दें 12 महीने से बकाया टैक्स को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है, जिसके चलते अब राजस्व विभाग को यह सख्त रुख अपनाना पड़ा है। राजस्व विभाग के जरिए मार्च महीने के अंत तक बकाया कर वसूलने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नोटिस ऐश्वर्या राय बच्चन को दिया गया है, क्योंकि मार्च का महीना राजस्व विभाग के लिए क्लोजिंग का महीना होता है। ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ की गई इस कार्यवाही के बाद अभिनेत्री को जल्द से जल्द सुनवाई करनी होगी। अगर इस बकाया टैक्स को भरने में ऐश्वर्या राय बच्चन ने देरी की तो विभाग अभिनेत्री के खिलाफ सख्त रूप भी अपना सकता है।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन 776 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। ऐश्वर्या अपनी हर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ फीस लेती हैं। फिल्मों, बिजनेस, प्रॉपर्टी और गाड़ियों के अलावा ऐश्वर्या राय कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से ऐश्वर्या राय 80 से 90 करोड़ रुपए सालाना कमा लेती हैं।