ऐश्वर्या राय ने मंच पर मणिरत्नम के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, बच्चन परिवार की बहू के संस्कार देख फैंस हुए खुश
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय और कला से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्हें सुंदरता और अभिनय के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाना जाता है। ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानती हैं और दर्शक भी उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। यह अपने अभिनय हुनर से हर किरदार में एक नई जान डाल देती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म “पोन्नियिन सेलवन 2” के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिलहाल फिल्म की टीम विक्रम, त्रिशा, जयम रवी और कार्थी के साथ लगातार “पोन्नियिन सेलवन 2” का जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में मुंबई में फिल्म के लिए एक इवेंट होस्ट किया गया, जहां पूरी स्टार कास्ट को साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ ऐसा किया, जिससे कोई भी इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाया।
ऐश्वर्या राय ने छुए मणिरत्नम के पैर
आपको बता दें कि मंगलवार को मुंबई में फिल्म “पोन्नियिन सेल्वन 2” का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जहां पर पूरी स्टार कास्ट ने शिरकत की थी। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सामने आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन मंच पर पहुंचती हैं और वह अपने गुरु मणिरत्नम के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं।
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन को सबसे पहला मौका निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फिल्म “इंदरुवर” में दिया था। तब से लेकर आज तक ऐश्वर्या राय बच्चन में अगर किसी को अपना गुरु माना है, तो वह मणिरत्नम हैं। कई ऐसे मौके आए हैं, जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने गुरु मणि रत्नम का सार्वजनिक तौर पर सम्मान किया है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस दौरान मणिरत्नम के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि जब सर ने नंदिनी और मंदाकिनी कहकर पुकारा तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। ऐश्वर्या राय का यह अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं अगर हम ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक की बात करें, तो इस इवेंट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट चुना था। ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के तो यूं भी फैंस दीवाने रहते हैं। एक्ट्रेस की अदाओं पर हर कोई फिदा नजर आया।
आपको बता दें कि “पोन्नियिन सेल्वन” में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदिनी का रोल निभाया था। लेकिन एक्ट्रेस ऐश्वर्या पहले भी नंदिनी का किरदार पर्दे पर निभा चुकी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” में नंदिनी का रोल निभाया था। नंदिनी की सादगी को हमेशा पसंद किया गया है।
वहीं बताते चलें बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपना साउथ डेब्यू कर लिया है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, संजय दत्त और रवीना टंडन समेत कई सितारों के नाम इसमें शामिल हैं, जो अपना साउथ डेब्यू कर चुके हैं।