कोरोना काल में अजय देवगन ने की RRR समेत ये 2 बड़ी फिल्में, बॉक्स आफिस पर हुई इनकी 1300 करोड़ से ज्यादा कमाई
बॉलीवुड में दिग्गज हस्तियों की कोई कमी नहीं रही है इन्हीं में से एक नाम अजय देवगन का भी शामिल है. पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह बन चुके हैं और सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें ‘तानाजी’ फिल्म में देखा गया था जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 280 करोड़ के पास रहा था जिसके चलते यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था. गौरतलब है कि इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 367 करोड का किया था. वैसे देखा जाए तो कोरोना काल के बाद अब जब महामारी का असर कम हुआ है तो कहीं थियेटर्स भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज की जा रही है. हालांकि अजय ने भी अभी हाल फिलहाल में 3 फिल्मों में काम किया है. लेकिन वह इन सभी फिल्मों में लीड रोल में नहीं है बल्कि उनका रोल सिर्फ कैमियो का ही कहा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि थिएटर खोलने के बाद अजय देवगन को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, सूर्यवंशी, और आर आर आर में देखा जा चुका है. यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुई है. लेकिन इन तीनों में ही अजय देवगन ने कैमियो रोल अदा किया है जिसमें उनकी टाइमिंग महज 5 से 10 मिनट तक की रही है. इन तीनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई विस्फोटक रही है. हालांकि यह सभी फिल्में अपने बेहतरीन स्टोरी के लिए मशहूर हुई है लेकिन इन तीनों में जो एक नाम कॉमन रहा है वह है अजय देवगन.
खबरों की माने तो सूर्यवंशी फिल्म ने भारत में 196 करोड रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार बतौर लीड एक्टर नजर आए थे लेकिन फिल्म के आखिर में अजय देवगन की एंट्री काबिल- ऐ- तारीफ रही थी. इसके अलावा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने भारत में 128 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जिसकी उम्मीद तक किसी को नहीं थी.
लेकिन इन सब में से बात अगर फिल्म आर आर आर की की जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि दसवें दिन तक इस फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपए के पार चली जाएगी. यानी इन फिल्मों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो तीनों ने मिलकर तेरा सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है.