आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हो चुके है हँसना तो जैसे भूल ही गये है|आज हमारे जीवन में ऐसे तो बहुत सारी समस्याएं है जिनका लगभग हम सभी लोग रोजमर्रा की जिन्दगी में सामना करना पड़ता है और ऐसे में हम खुलकर हँसना तो जैसे भूल से गये है पर म्हारे जीवन में हंसी ख़ुशी का क्या महत्व है ये तो आप सभी अच्छे से जानते ही है और इसी वजह से हम आपके लिए लेकर आते है रोज कुछ नए जोक्स जिन्हें पढने के बाद आप भी सारे स्ट्रेस भलु जायेंगे तो हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है
1.एक आदमी की 2 बीवी मर गयी,उसने तीसरी शादी कर ली
तीसरी बीवी- सुनो जी, आपकी पहली बीवी कैसे मरी थी?
पति- जहर खा के, बीवी- और दूसरी बीवी कैसे मरी?
पति- उसे गोली मारनी पड़ी
बीवी- क्यों?
पति- क्योंकि वो जहर नहीं खा रही थी
2.शरीर कहता है कसरत कर ले, और आत्मा को रबड़ी, जलेबी, समोसे, कचौड़ी और
छोले भटूरे और गोल गप्पे चाहिए
पर शरीर तो नश्वर है, और आत्मा अजर अमर…
तो आत्मा की ही सुननी चाहिये
3.पति- पत्नी के बीच घमासान लड़ाई हुई…..
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया….
लेकिन वह मरी नहीं…. बीमार हो गई….
पति गुस्से से बोला- सौ बार कहा है….
चीजें देखकर खरीदा करो….
पैसे भी गए…. काम भी नहीं हुआ…..!!
4.संता- आप क्या जॉब करते हैं….?
बंता- सिंगर हूँ…!
संता- कभी देखा या सुना तो नहीं गाते हुए…..
बंता- मोहल्ले वाले चुप रहने के…..
20 हज़ार महीना देते हैं…..!!
5.पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बर्बाद करते हो….
अब बंद करो…..!
पति- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का….
कबाड़ा करके आती हो… उसका क्या….?
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगू इसलिए…..
पति- पगली…. तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि…. तू मुझे सुंदर लगे…..!!
6.एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं।
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
किताब का नाम था –‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’।
और गलती से हो गया –‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!!!
7.मां ने रानी से कहा – बेटी, लैंप जला दो…
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने पूछा – बेटी, लैंप जला दिया…?
रानी बोली – हां मां, तुमने जब कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा!!!
8.पति – कैसी हो जान? तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो सोचा कॉल कर लूं…
पत्नी – इतना ही प्यार आ रहा था, तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह?
पति चुप…
थोड़ी देर सोचने के बाद मन में ही बोला – यार ये तो घर का नंबर लग गया!!!
9.बैंक का मैनेजर- ये कैसा हस्ताक्षर है?
संता- यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं।
बैंक का मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
संता- जलेबी बाई।
10.एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा,
तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा – अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे…?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया…!!!