‘सूर्यावंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानिए बदले में कितनी मिली कटरीना कैफ और अक्षय कुमार को फीस?
इन दिनों बॉलीवुड में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ सब के दिलों पर राज कर रही है. बता दे किस की रिलीज को अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी तगड़ा हो चुका है फिल्म कोफेंस का काफी अच्छा रिस्पांस आता देखने को मिल रहा है. शुरुआत के दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड की कमाई कर ली थी वहीं अब लेटेस्ट न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने 8 दिनों के दौरान 127 करोड़ों रुपए का बड़ा कलेक्शन हासिल किया है. सूर्यवंशी फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बताई जा रही है जो कोरोना कल और लॉकडाउन के बाद थिएटर में लंबे समय तक चलती देखने को मिलने वाली है.
कहा जा रहा है कि आने कुछ दिनों में यह फिल्म और भी अच्छी कमाई कर सकती है क्योंकि फिल्म की स्टोरी, सितारों की एक्टिंग और मजेदार डायलॉग के साथ कॉमेडी टाइमिंग्स हर किसी को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में वीकेंड पर लोग इस फिल्म को देखने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं और लगभग हर वीकेंड हाउसफुल जा रहा है. बहरहाल यह तो बात थी फिल्म के कलेक्शन की तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि फिल्म के लिए इसकी स्टार कास्ट और डायरेक्टर को अपने काम के लिए कितनी कितनी फीस मिली थी.
अक्षय और कटरीना की फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जो की फिल्म एक पुलिस वाले का किरदार निभा चुके हैं. हालांकि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में पुलिस वाले का रोल निभाया है लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. वही बात अगर इनकी फीस की की जाए तो इस फिल्म को करने के बदले में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इसके अलावा फिल्म के मुख्य अभिनेत्री यानि कि कटरीना कैफ की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म में डॉक्टर रिया का किरदार निभाया है. इस रोल के बदले में कटरीना कैफ ने 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस भी ली है.
अजय और रणवीर ने नहीं ली फीस
गौरतलब है कि इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के इलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी देखने को मिलने वाले हैं दोनों ने फिल्म में कैमियो की भूमिका प्ले की है. हैरत की बात यह भी है कि इस काम के लिए दोनों में से किसी सितारे ने कोई रुपैया नहीं लिया है. वहीं फिल्म में उम्र हाफिज का रोल निभाने वाले जैकी श्रॉफ ने फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज किया था जबकि जावेद जाफरी ने अपने किरदार के लिए 50 लाख रुपए लिए गुलशन ग्रोवर को विलेन के रूप में 60 लाख रुपये मिले थे. बात निर्देशक रोहित शेट्टी की करें तो इस फिल्म के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये मिले थे. बता दें कि फिल्म में एक से बढ़ कर एक स्टार कास्ट ने काम किया है शायद यही कारण है जो ‘सूर्यवंशी’ को दर्शकों का इतना सपोर्ट मिल रहा है.