अक्षय कुमार के साथ 24 घंटे तैनात रहता है उनका बॉडीगार्ड, जानिए कितनी सैलरी देते है इन्हें खिलाड़ी कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार पिछले कई दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है. अक्षय को कई नाम से बुलाया जाता है जैसे कि अक्की, खिलाड़ी कुमार और कई अन्य. अक्षय कुमार एक बेहद सफल और सुपरहिट अभिनेता है. वे देश में हर जरूरत के वक़्त देशवासियों के साथ मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है. अक्षय फिल्म अभिनेता के साथ साथ मर्शियल आर्ट्स भी जानते है, वह एक कुक भी रह चुके है. अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था और उसके बाद से ही वह पर्दे पर छाए हुए है. उनके नाम कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड भी है.
गौरतलब है कि अक्षय बहुत बड़े स्टार है और उन्हें सुरक्षा की हर वक़्त ज़रूरत रहती है. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बहुत मेहनत करते है ऐसे में उन्हें लाखो और करोड़ों की भीड़ का सामना करना पड़ता है. इसलिए अक्षय कुमार के साथ उनका बॉडीगार्ड हर वक़्त साए की तरह उनके साथ ही रहते है. अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयस ठेले है और उन पर अक्षय कुमार के साथ साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चो की भी जिम्मेदारी है. श्रेयस अक्षय की पूरी फैमिली की रक्षा करते हैं और श्रेयस चौबीसों घंटे अक्षय कुमार की रक्षा के लिए मौजूद होते हैं.
वहीं श्रेयस काबिलियत की बात करे तो वे सबसे बेस्ट बॉडीगार्ड्स में से माने जाते है. तभी जाकर उन्हें अक्षय कुमार जैसे बड़े हस्ती की जिम्मेदारी दी गई है. बता दे कि श्रेयष बहुत ही ताकतवर और फुर्तीला है. किसी एक्टर को उनके फैंस के बीच में निकालना बहुत मुश्किल होता है मगर श्रेयस बड़ी फुर्ती और समझदारी से अक्षय को उनके फैंस के बीच में से निकाल लेते हैं. अक्षय कुमार के साथ उनके बॉडीगार्ड श्रेयष फोटो काफी बार देखी गई है. श्रेयस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते है. बता दे कि अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड को हर महीने ₹10 लाख देते हैं. यानि कि उनकी सालाना इनकम 1.2 करोड़ है. दिलचस्प बात है कि श्रेयस सबसे महंगे बॉडीगार्ड में से एक है. वहीं अक्षय कुमार अपनी बॉडी गार्ड श्रेयस पर पर बहुत ही विश्वास करते हैं.
बता दे कि जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज होने वाली है. जिसकी निर्देशक फरहाद सामाजिक ने की है. इसी के साथ अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु की भी शूटिंग शुरू कर दी है. अक्षय कुमार हर तरह कि फिल्में बखूबी करना जानते है और वह एक साल में 5 से अधिक फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते है.