बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को भला कौन नहीं जानता। यह किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। अक्षय कुमार ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। अक्षय कुमार का जीवन बहुत संघर्ष से भरा रहा है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी हैं। अक्षय कुमार ने मलेशिया जाकर मार्शल आर्ट की शिक्षा ग्रहण की थी।
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में शैलियों के फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कॉमेडी, नेगेटिव और सभी तरह के किरदार निभाए हैं। अक्षय कुमार को लोग प्यार से “अक्की” भी कहते हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म “सौगंध” से की थी। उन्हें पहले भी मार्शल आर्ट्स के परीक्षण के रोल में उन्हें फिल्म “आज” में अवसर मिला था परंतु उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी।
अक्षय कुमार को शुरुआती दिनों में उनकी फिल्मों को कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली परंतु उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का “खिलाड़ी कुमार” बना दिया। मौजूदा समय में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता की लिस्ट में शामिल हैं। अक्षय कुमार की लगभग हर फिल्म खूब कमाई करती है। अक्षय कुमार एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं।
दिल्ली के रहने वाले अक्षय कुमार मौजूदा समय में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते हैं परंतु यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। अभिनेता बनने से पहले अक्षय कुमार ने कई फील्ड में हाथ आजमाया है। अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट सीखा और मार्शल आर्ट्स ट्रेलर भी बने। यहां तक कि अभिनेता ने मॉडलिंग भी किया। आप सभी लोगों ने अक्षय कुमार की सफलता के संघर्ष के सफर में बहुत सी कहानियां सुनी होंगी परंतु शायद ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि अक्षय कुमार के जीवन में एक ऐसा भी समय आया था जब डाकुओं ने उनकी सारी कमाई छीन ली थी। अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ यह किस्सा खुद बताया था।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान उन दिनों के बारे में बताया था जब वह दिल्ली से मुंबई का सफर ट्रेन द्वारा किया करते थे। तब अक्षय कुमार के दिमाग में एक्टिंग करने और फिल्मी दुनिया में नाम कमाने का विचार बिल्कुल भी नहीं आया था। आपको बता दें कि अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चौक से ज्वेलरी खरीद कर उसे मुंबई जाकर बेचते थे और उसी से मुनाफा कमाते थे।
अक्षय कुमार ने जब एक बार गहने बेचे तो उन्हें 6000 रूपए का मुनाफा मिला था जिसकी वजह से वह बेहद खुश थे। तब वह अपनी सारी कमाई लेकर मुंबई से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का सफर कर रहे थे परंतु रात में उनकी ट्रेन डाकुओं के इलाके चंबल घाटी से गुजरी। तभी ट्रेन में कुछ डाकू घुस गए। रात में ही डाकुओं ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को लूट लिया था। अक्षय कुमार का सारा सामान और सारा पैसा भी डाकुओं ने लूट लिया। अक्षय कुमार ने यह बताया था कि उनकी मेहनत की सारी कमाई डाकुओं ने जब लूट ली तो उन्हें बहुत दुख हुआ परंतु वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए।