राहा को ब्रेस्टफीड कराते आलिया भट्ट की तस्वीर हुई वायरल! देखकर आपको भी पता चल जाएगा सच

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को अपने घर पर बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया। इनकी शादी में कुछ खास दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। अब शादी के बाद दोनों बहुत खुश हैं। वहीं बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मम्मी-पापा बन गए हैं। आलिया भट्ट ने बीते 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। दोनों ही बेटी के जन्म के बाद बेहद खुश हैं और उनके परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है।

शादी से लेकर पहली बार पैरेंट बनने के सफर तक, सब कुछ आलिया भट्ट के लिए नए और चैलेंज से भरे अनुभव लेकर आया है। हाल ही में मां बनी आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर मदरहुड को एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अभी तक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेबी गर्ल का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अभिनेत्री को बेबी को ब्रेस्टफीडिंग करते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।

सुर्खियों में है यह फोटो

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री आलिया भट्ट की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो ने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। इस फोटो में आलिया भट्ट बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए नजर आ रही हैं। लाल साड़ी में आलिया भट्ट की यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। आप सभी लोग इस तस्वीर में अभिनेत्री की गोद में एक बच्चा देख सकते हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ हैं।

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इस तस्वीर में वाकई में आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा हैं? वैसे देखा जाए तो आलिया भट्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस नए सफर की कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन यह तस्वीर जो सामने आई है, यह अभिनेत्री में शेयर नहीं की है और इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है।

जानिए क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई

आलिया भट्ट के नाम पर जो यह तस्वीर वायरल हो रही है वह बहुत प्यारी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि यह आलिया भट्ट नहीं हैं। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आलिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं लेकिन इस तस्वीर को आलिया भट्ट ने पोस्ट नहीं की है। इस तस्वीर में लाल रंग की साड़ी पहने हुए आलिया भट्ट की गोद में एक बच्चे को देखा जा सकता है। लेकिन जो दिख रहा है वह सच नहीं है।

आपको बता दें कि यह तस्वीर फेक है। जी हां, इस तस्वीर में लोग जिसे आलिया भट्ट समझ रहे हैं वह अभिनेत्री की तरह दिखने वाली एक महिला है। जब हमने वायरल फोटो को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें असली फोटो मिली, जो किसी और महिला की है। गूगल इमेज सर्च के जरिए हमें बेबी सेंटर डॉट इन की वेबसाइट पर यह असली तस्वीर मिली, जिससे साबित होता है कि आलिया भट्ट के नाम पर वायरल हो रही यह तस्वीर फर्जी है।