आज के समय में मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट को बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है| अलिया इतनी छोटी उम्र में इतना अच्छा अभिनय कर आज लाखों दिलों पर राज़ कर रही है| और इसके साथ ही हम अप्क्लो बता दें कालिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप पेड 5 एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार है| अक्सर ही अपनी फिल्मों और ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
ऐसे में आज भी अलिया की निजी जिंदगी से मिल एक खबर से हम आपको रूबरू करने जा रहे हैं| आज हम आपको अलिया भट्ट के बचपन की एक बात बताने जा रहे हैं जो के इनके स्कूल लाइफ से जुडी है| बता दें के अलिया बचपन से ही काफी खुश मिजाज़ और बचपने भरे स्वाभाव वाली रही हैं|
हम आपको बता दें के इस बात का खुलासा खुद अलिया ने ही किया था| अलिया ने इस बात को मीडिया केसामने ज़ाहिर किया था के उनके स्कूल के दिन कितने मस्ती भरे और यादगार रहे हैं| और इन्ही बातों के बीच अलिया ने बताया था के उनकी बचपन में एक बड़ी अजीब आदत थी| आलिया ने बताया के उनको अपने स्कूल के दिनों में कई बार बाथरुम में सोते हुए पकड़ा गया था|
.
अलिया को अपनी इस अजीब आदत के बारे में बताया के इसके कारण कई बार उन्हें कुछ परेशानियां भी झेलनी पड़ी| उन्होंने बताया के एक बार मै स्कूल के बाथरुम में सोते पकड़ी गई थी जिसके कारण मुझे पनिशमेंट भी मिली थी| अलिया ने पूरी बात बताते हुए बताया के मैं अक्सर क्लास से निकलकर स्कूल टाइम में टॉयलेट में जाकर सो जाया करती थी|
इसके बाद एक दिन टीचर ने क्लास में मुझे न पाकर पुछा के अलिया कहाँ है| जिसके बाद मुझे ढूंडा गया और जब सब मुझे ढूंढते हुए टॉयलेट की तरफ पहुंचे तो मैं वॉशरूम में सो रही थी। इसके बाद टीचर ने मुझे पनिशमेंट भी दी थी| सजा के तौर पर मुझे क्लास के सारे डेस्क एक हफ्ते तक साफ करने थे| साथ ही अलिया ने मजाक मजाक में कहा के मै उन सारे बच्चों को आगाह कर रही हु जिनकी आदत स्कूल में सोने की है| और आप सभी अपनी नींद घर पर ही पूरी कर के स्कूल जाइये|
आलिया भट्ट ने साथ में इस बात से भी पर्दा हटाया के उहने बचपन से किन चीज़ों का शौक था| बचपन से ही अलिया को खाने पीने का बहुत शौक था ऐसा उन्होंने बताया| साथ ही उन्होंने बताया कमी स्वाभाव से बेहद देसी हूं। और शायद इसी लिए खाने में भी मुझे मुझे रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बर्गर और मूंग का हलवा खाना बहुत पसंद था। मगर अब वक्त के साथ मेरी यह पसंद बदल गयी है|