“पुष्पा” की सफलता के बाद फैंस के लिए खुशखबरी, अब हिंदी में अल्लू अर्जुन की सालभर पुरानी सुपरहिट फिल्म हो रही रिलीज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी के साथ अपने एक्शन सीन के लिए पहचाने जाने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्म “पुष्पा- द राइज” को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा- द राइज” को हिंदी बेल्ट में जबरदस्त सफलता हासिल हुई है, जिसके बाद दक्षिण भारतीय फिल्ममेकर्स की आंखें चकाचौंध हो चुकी हैं और अब उन्हें हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड दिखाई दे रहा है।
जी हां, अब अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों को निर्माता हिंदी में रिलीज करने वाले हैं जो सालभर पहले तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी हैं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध है।
इसमें “अला वैकुंठपुरमुलू” (ALA VAIKUNTHAPURRAMULOO) फिल्म शामिल है। यह फिल्म 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी डब वर्जन में रिलीज की जाएगी।
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा- द राइज” ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया है, वह किसी अजूबे से कम नहीं है। फिल्म में अल्लू अर्जुन की अदाकारी देखकर लोग उनके मुरीद हो गए। इस फिल्म में सुपरस्टार के अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था।
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो उस समय के दौरान यह किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि पुष्पा हिंदी में इतना अच्छा कलेक्शन कर पाएगी परंतु फिल्म के रिलीज के चार हफ्तों के अंदर ही फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली, जो एक डब फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
बता दें कि इससे पहले हिंदी बेल्ट में अगर किसी को इतनी अधिक सफलता मिली हो तो वह बाहुबली फिल्म है। जब देशभर में कोरोना वायरस की ताजा लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तो इसके चलते जो फिल्मे जनवरी में रिलीज होने वाली थी उन सभी नई फिल्मों की रिलीज स्थगित हो चुकी है।
इन हालात में पुष्पा की हिंदी में सफलता को ध्यान में रखते हुए अला वैकुंठपुमुलू को हिंदी में रिलीज करने का निर्णय निर्माताओं और एग्जिबिटर्स के द्वारा लिया गया है जो इनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने के लिए निर्माताओं की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें यह लिखा गया है कि “बॉक्स ऑफिस को तहस-नहस करने अल्लू अर्जुन लौट रहे हैं।”
आपको बता दें कि त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित फिल्म अला वैकुंठपुरमुलू को 12 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा खासा प्रदर्शन भी किया। यह फिल्म 160 करोड़ रुपए का व्यापार करने में सफल हुई। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।
वहीं तब्बू और मुरली शर्मा अहम किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म का निर्माण अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद के द्वारा किया गया था, जो तेलुगू सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता हैं। फिलहाल फिल्म नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम हो रही है।