अपनी ऑनस्क्रीन ‘बहु’ पर फिदा हो गए थे आलोक नाथ, परंतु प्यार को नही मिल सकी मंजिल, जानिए ये पूरा किस्सा
हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता आलोक नाथ ने कोई एक नहीं बल्कि कई तरह के किरदार निभाए हुए है परंतु उन्हें लोकप्रियता बाबूजी के नाम से ही मिल पाई थी. आपको बता दें कि आलोक नाथ ने अपने फिल्मी करियर में अधिकतर फिल्मों में एक पिता का रोल किया हुआ है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस किरदार में अभिनेता आलोकनाथ लोगों को खूब पसंद आए है. इनका बाबूजी का किरदार लोगों के दिल में उतर गया और इन्होंने पिता के किरदार को दमदार तरीके से निभाया है. आज हम आपको अभिनेता आलोकनाथ के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता आलोक नाथ 10 जुलाई 1956 को बिहार के पटना में पैदा हुए था. अभिनेता ने बीते शनिवार को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर लिया हैं. हालाँकि फिल्मों व टीवी के पर्दे पर संस्कारी रोल निभाने वाले आलोकनाथ यानी बाबू जी रियल लाइफ में काफी रोमांटिक व्यक्ति है. आखिर इस बात को कहने की जो वजह है चलिए बताते है.
बहू को ही हार गए दिल
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता आलोकनाथ ने साल 1982 में आई चर्चित फिल्म गांधी से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर का एकेडमी अवॉर्ड मिल गया था. हालाँकि इसके बाद आलोकनाथ ने छोटे पर्दे पर टीवी शो बुनियाद से कदम रख दिया दहथा, जिसने उन्हें मशहूर कर दिया था. आपको बता दें कि 80 के दशक में नीना गुप्ता और आलोक नाथ के अफेयर की खूब सुर्खियों उड़ रही थी. दरअसल षो बुनियाद में नीना ने अभिनेता आलोक की बहू का रोल प्ले किय् था पर उसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लग गई थी. दरअसल नीना को आलोकनाथ का पहला प्यार कहते है. यही वजह है आलोकनाथ को एक रोमांटिक व्यक्ति भी कहा जाता है.
नीना ने साथ छोड़ा, आशु से रचाई शादी
हालाँकि इनका रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल सका और टीवी सीरियल के बीच ही दोनों का रिश्ता भी टूट गया था. इसका कारण नीना का किसी और के साथ अफेयर को कहा जाता है. आपको बता दें कि नीना से अलग होने के बाद आलोक नाथ ने साल 1987 में आशु सिंह से शादी रचा ली थी. दोनों के दो बच्चे हुए थे एक बेटा शिवांग नाथ और बेटी जुनाई नाथ इनका नाम है.
गौरतलब है कि आलोक ने कई टीवी शोज और फिल्मों जैसे कि हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, विवाह, परदेस, मैंने प्यार किया, सपना बाबुल का… विदाई, यहां मैं घर- घर खेली, ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनय किया हुआ है. इनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. इनका किरदार घर घर में मशहूर है.