किसी राज महल से कम नहीं है महानायक अमिताभ बच्चन का ‘जलसा’, देखें अंदर से बहार तक बंगले की सभी तस्वीरें
फ़िल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्हें आज बच्चा बच्चा जानता है| अपने करियर में इन्होने सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइन सी लगा दी थी| अमिताभ को इस दौर में बॉलीवुड के महानायक का खिताब प्राप्त है जिसे आज इन्होने अपने दम पर कमाया है| इनके अभिनय के आज भी करोडो दीवाने है| इनके फैन्स इतने है के अभी हाल में अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव आये थे तो इनके घर जलसा के बाहर भारी भीड़ सिर्फ इनका हाल लेने पहुची थी|
ऐसे में इतने बड़े नाम के लिए एक अलग सा और राजसी लाइफस्टाइल लाज़मी है| बता दें के आज अपनी इस पोस्ट में हम आपको अमिताभ के लाइफस्टाइल के सबसे अहम हिस्से यानि इनके आशियाने की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं और साथ ही हम आपको कुछ खासियतों के बारे में भी बताएँगे| बता दें के अमिताभ मुंबई के रहने वाले नही हैं लेकिन इन्होने अपना बंगला जरूर मुंबई में बना रखा है जिसका नाम ’जलसा’ है|
शानदार इंटीरियर की मिसाल ही जलसा
अपने पूरे परिवार के साथ महानायक अमिताभ बच्चन जलसा में रहते है| प्रत्येक रविवार को अमिताभ घर की बालकनी से अपने फैन्स से मिलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं| बंगले के अंदर की बात करें ते इनके पूरे लिविंग रूम में फर्निशिंग की गयी है| शानदार सोफा और तरह-तरह की लकड़ी से बनी चीज़ें रखी गयी हैं|
साथ ही इन्होने घर के अंदर भी अलग वैराइटी के पौधों को लगा रखा है| घर में इन्होने एक शानदार मन्दिर बनवाया है जहा की तस्वीरें हर साल दिवाली पर देखने को मिलती हैं|
लगी है जिंदगी के अहम पलों की तस्वीर
मुंबई के जुहू में बना अमिताभ का यह बंगला उनके दिल के काफी करीब भी है| उनके इस घर में ख़ासा साफ़ सफाई और भव्यता नजर आती है| इतभ नें अपने इस बंगले जलसा में कई साड़ी यादें भी संजो कर रखी हुई हैं जिनमे तमाम त्य्स्वीरें शामिल हैं| अपने माता-पिता की तस्वीरों से लेकर अपने जिंदगी के अहम् पलों तक सभी की तस्वीरें अमिताभ नें अपने इस घर की दीवारों पर लगवाई हैं| अमिताभ हर साल दिवाली पर पूजन करके तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते हैं|
घर के बाहरी हिस्से हैं हरीयाली से भरे
अमिताभ के इस बंगले के बाहरी हिस्सों की कहें तो इनके घर के बाहर एक बड़ा गार्डन भी है जिसकी चारदीवारी पर इन्होने कई पेंटिंग्स के जरिये सजवाया है| इन सभी पेंटिंग्स के पीछे इन्होने कुछ न कुछ थीम्स भी रखी हैं| इसके साथ ही घर के बाहरी हिस्सों को अमिताभ नें डिजाईन वाले पदों से एक सडक सी बनाई है जो बेहद खूबसूरत नजर आती है|
साथ ही हम आपको बताते चले के अमिताभ के मुंबई में आज तीन बंगले हैं| जिनके नाम जलसा, प्रतीक्षा और जनक हैं। तीनों की एक दुसरे से लगभग थोड़ी ही दूरियाँ हैं|
कोरोना के चलते दूर हुए फैंस
जैसा के हमने आपको पहले ही बताया था के हर सप्ताह अमिताभ अपने फैन्स से मिलते हैं| ऐसे में उनसे मिलने फैन्स की भारी हीड इकट्ठी होती थी| हालाँकि अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह सब रुक गया है|