मजेदार जोक्स: एक दिन मोनू चुपके से अपनी साली को किस कर रहा था,तब साली ने कहा..
हँसना मनुष्य का प्राकृतिक स्वाभाव है। जब हम छोटे थे तो पूरा दिन ही हंसी-मजाक में गुजर जाता था…फिर हम बड़े होने लगे…हमे higher studies करनी थी..अच्छी नौकरी पानी थी…life में खुद को सेट करना था… अब हम खुद को seriously लेने लगे और इसी चक्कर में हमने अपने चेहरे की मुस्कान कहीं न कहीं खो दी। और अब तो लोग जितना हँसते हैं उससे कहीं अधिक Whatsapp और Facebook पे smiles बनाते हैं!
मित्रों यदि आप अपने व्यक्तित्व के निर्माण में लगे हैं तो आपको आवश्यकता है – हंसी की, चेहरे पर मुस्कान बनाये रखने का अभ्यास करने की और विनोदप्रिय बनने की : जिससे आप उदासी, तनाव, अवसाद, चिंता, इर्ष्या, क्रोध आदि पर काबू पा सकें और अपने व्यक्तित्व एवं जीवन में चमत्कारी परिवर्तन ला सकें।
मुस्कुराहट एक ऐसी वस्तु है जिसे हम सबको दे सकते है। यदि आपने प्रसन्नचित रहने का स्वभाव बना लिया है, हंसने-मुस्कुराने को जीवन का अंग बना लिया है तो निश्चित ही आप आगे बढ़ते रहेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जहाँ कहीं होंगे, वहीँ अपनी मुस्कान से लोगों को अपनी ओर खीच लेंगे। आप लोगों से जुड़ेंगे और लोग आपसे।
महान हस्ती स्वेट मार्डन ने लिखा है-
मुस्कुराहट पर खर्च कुछ नही आता है पर यह पैदा बहुत करती है इसे पाने वाले मालामाल हो जाते है परन्तु देने वाले भी दरिद्र नही रहते है। एक क्षण की मुस्कान कभी कभी स्मृति बन जाती है जो बहुत काम आती है। तब भी यह मोल नही ली जा सकती है, माँगी नही जा सकती है, उधार नही दी जा सकती है क्योंकि जब तक यह दी ना जाए तब तक संसार में यह किसी के कुछ काम की नही है।
ऐसे में हमे हंसाने का काम चुटकुलों से बेहतर तो कोई कर ही नहीं सकता |चुटकुलों को अविष्कार भले ही किसी ने भी किया हो, मगर यकीन मानिए बहुत पुण्य का काम किया है। आजकल लोग इतना व्यस्त रहते हैं कि हँसना-हँसाना तो जैसे भूल ही जाते हैं। फिर बिना वजह तो हंसी भी नहीं आती है। सभी का मुँह बस दिनभर चढ़ा हुआ ही नजर आता है।
जोक्स हर किसी की लाइफ को बेहतर बना देते हैं. जोक्स ऐसी चीज़ है, जिसे पढ़ने वाला और सुनने वाला दोनों की ही लाइफ बहुत ही मज़ेदार हो गए. लाइफ को मजेदार बनाने के लिए हंसी मज़ाक का होना बहुत ज़रूरी होता है|। बहरहाल, बावजूद इसके कई लोग हैं जो अधिकांश समय बिना हंसी-मजाक के बिता देते हैं। पता नहीं कैसे-कैसे लोग होते हैं यार। मतलब हंसे बिना कोई कैसे रह सकता है।
अगर आपकी भी लाइफ बोरिंग और बेकार हो गई है. चेहरे पर हमेशा बारह बजे हैं, किसी चीज़ की कमी नहीं है फिर भी आप दुखी हैं तो किसी से जोक्स सुन लीजिये. अगर आपके साथ ये भी न हो पाए तो आप इन्टरनेट पर मजेदार जोक्स पढ़ लीजिये. यकीन मानिए आपका दिन बन जाएगा.