VIDEO: जब अमेजन डिलीवरी बॉय ने घोड़े पर बैठ कर की डिलीवरी, हर कोई देखता ही रह गया
जीवन में ऐसे कई मामले घटित होते हैं जो थोड़े अलग और अनोखे होते हैं. इनके बारे में जान कर हमें भी आश्चर्य हो जाता है क्योंकि ऐसा कभी कभार होता है और उस पर हम हैरान भी हो जाते हैं. आज का मामला भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल इंसान को तो हम सभी ने डिलीवरी करते देखा या सुना होगा लेकिन इस मामले में डिलीवरी के लिए एक घोड़े की सहायता ली जा रही है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला:-
आपको पता है कि कश्मीर में इस समय 40 दिन की भीषण ठंड का समय चल जारी है. इस समय को स्थानीय स्तर पर चिल्लई कलां कहा जाता हैं. इस बार भी हर वर्ष की तरह इस समय यहां भारी बर्फ बारी हो रही है और इससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इस स्थिति में लोग अपनी जरूरत का सामान मंगवाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेब साइटों की सहायता ले रहे हैं. लेकिन इन साइट्स के लिए सामान की डिलीवरी कराना बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. हालाँकि यहां पर अमेजन कंपनी के एक डिलीवरी बॉय ने लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए एक कमाल का आइडिया निकाल लिया है. जिससे कि वो खासा चर्चा में है.
दरअसल 22 वर्ष के अमेजन के डिलीवरी बॉय शिराज अली खान ने जब यह देखा कि लोगों को पार्सल की सख्त जरूरत पड़ रही है लेकिन सड़कों पर जमी हुई बर्फ और फिसलन की वजह से यहां गाड़ियां नहीं चल पा रही हैं, तब उन्होंने घर-घर तक पार्सल पहुंचाने के लिए घोड़े की मदद लेने का फैसला कर लिया. अब शिराज अली खान रोजाना घोड़े की सवारी कर लोगों तक उनका पार्सल पहुंचा रहे हैं.
Amazon delivery innovation ?#Srinagar #Kashmir #snow pic.twitter.com/oeGIBajeQN
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 12, 2021
आपको बता दें कि श्रीनगर के निवासी शिराज ने बताया था कि, ‘हमें ग्राहकों के लगातार कॉल आ रहे थे और उन्हें अपने पार्सलों की सख्त जरूरत हो रही थी, लेकिन बर्फ के कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था, तब मुझे इस काम के लिए घोड़े की सहायता लेने का आइडिया आ गया. मैंने अपने सीनियर्स से इस बारे में बात की और अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया है.’
वहीं दिलचस्प बात यह है कि घोड़े पर बैठ कर सामान डिलीवर करने का उनका एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. शिराज अली खान कहते हैं कि, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे इस काम की लोग इतनी तारीफ कर सकते है, मैंने तो बस अपने ग्राहकों की समस्या दूर करने के लिए यह कदम उठाया था. वहीं लोगों ने मेरे इस कदम की खूब सराहना की है.