मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति होते हुए खाते हैं ऐसा खाना, बनाने वाले को मिलती है इतनी सैलरी
मुकेश अंबानी का नाम भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार है। मुकेश अंबानी दुनियाभर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं और उनकी कार्यशैली और जीवनशैली लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक तगड़ी पहचान रखते हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस के दम पर आज अपार दौलत और शोहरत हासिल की है।
अक्सर मुकेश अंबानी और उनका परिवार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहता है। यह परिवार अपनी करोड़ों रुपए की संपत्ति, लग्जरी लाइफ़स्टाइल और महंगी महंगी गाड़ियों के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान महल में रहते हैं, जिसका नाम “एंटीलिया” है। अक्सर हम उनके इस आलीशान घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखते रहते हैं और कई लोग यह जानने का प्रयास भी करते हैं कि अंबानी फैमिली आखिर अपनी लाइफ स्टाइल कैसे जीती है।
भले ही मौजूदा समय में मुकेश अंबानी के पास धन-दौलत की कमी नहीं है लेकिन इतना पैसा होने के बावजूद भी वास्तव में एक साधारण जीवन जीते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देश का सबसे अमीर परिवार कैसा खान पान खाता है और इनके यहां खाना बनाने वाले कुक को कितनी सैलरी मिलती है, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
ऐसा खाना खाता है अंबानी परिवार
आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि बेशुमार दौलत और शोहरत होने के बावजूद भी मुकेश अंबानी काफी सरल और साधारण तरीके से अपने जीवन को जीना पसंद करते हैं और कहीं ना कहीं मुकेश अंबानी को यह चीज अलग भी बनाती हैं। मुकेश अंबानी बेहद साधारण खाना खाना पसंद करते हैं। मुकेश अंबानी शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं और अधिकतर वह अपने खाने में सादी दाल, चावल, रोटी, सब्जी खाना पसंद करते हैं।
बता दें कि मुकेश अंबानी अपने पसंद के खाने के काफी शौकीन हैं और ऐसे में कई बार जब वह सड़कों पर खाने के इस स्टाल देखते हैं, तो वह सड़कों पर बिल्कुल किसी आम इंसान की तरह खड़े होकर अपने मनपसंद खाने का आनंद लेते हुए नजर आ जाते हैं।
वहीं अगर हम नीता अंबानी की बात करें, तो वह भी अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं और शाकाहारी भोजन प्रेफर करती हैं। हालांकि, नीता अंबानी जो चाय पीते हैं उस चाय की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह जापान के सबसे पुराने क्रोकरी ब्रांड नोरिटेक की चाय होती है। इस चाय से ही नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है।
जानिए कुक को कितनी मिलती है सैलरी
सबसे पहले आप यह जान लें कि मुकेश अंबानी के घर पर काम करने वाले नौकर-चाकर और शेफ को कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ता है। उनके घर नौकरी करना किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने जैसा ही होता है। करीब एक हजार नौकर मुकेश अंबानी के घर में काम करते हैं और यहां पर काम करने वाले नौकरों को लाखों रुपए में सैलरी मिलती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के घर में खाना बनाने वाले नौकर की सैलरी करीब ₹200000 है। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती हैं। अंबानी के घर के नौकरों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। नौकरों के बच्चों की पढ़ाई विदेशों में होती है, जिसका खर्च अंबानी परिवार के द्वारा उठाया जाता है।