दोस्तों अपनी जिंदगी में एक न एक बार प्यार सभी को होता है वह अलग बात है कि किसी का प्यार परवान पर जाता है तो किसी का प्यार ही अधूरा रह जाता है. लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे अब लोगों की सोच में भी बदलाव आ रहा है. अब प्यार करने वाले किसी भी तरह के बंधन को नहीं मानते प्यार करने वालों के लिए जाति धर्म रंग भाषा या फिर सरहदें कोई मायने नहीं रखती. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही प्रेम कहानी लेकर आए हैं तो चलिए जानते हैं.
जानकारी के लिए बता दे यह प्रेम कहानी हरियाणा के रोहतक से सामने आई है. यहां पर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेटनरी एजुकेशन एंड रिसर्च में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही नम्रता विद्याधर पाटील अमेरिका में रहने वाले एक लड़के को अपना दिल दे बैठी इतना ही नहीं दोनों ने सोमवार को स्पेशल मैरिज कोर्ट एक्ट के तहत एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया. गौरतलब है कि विद्याधर पाटील मुख्य रूप से महाराष्ट्र की स्थाई निवासी है. रोहतक में सनसिटी में फ्लैट किराए पर लेकर रहती है.
बताते चलें कि साल 2018 में नम्रता की मुलाकात अमेरिका के अलबामा शहर के रहने वाले एक युवा बिजनेसमैन से हुई. इनका नाम हैरिसन क्वेंटिन था. गौरतलब है कि हैरिसन नम्रता की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों की ही एक ट्रेवल एजेंट से अच्छी खासी जान पहचान थी दरअसल यह ट्रैवल एजेंट और कोई नहीं बल्कि नम्रता की करीब दोस्त के पति थे. शुरुआत में दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
गौरतलब है कि इसके बाद साल 2018 में हैरिसन ने नम्रता को शादी के लिए प्रपोज किया. नम्रता ने इस बात का जिक्र अपने घर किया लेकिन उनके घर वाले तब नहीं माने. लगभग 3 महीने के बाद नम्रता के घर वालों ने इस शादी के लिए अपनी मंजूरी दे दी. उसके बाद साल 2019 में हैरिसन एक बार फिर से भारत लौटे और दोनों ने फैसला किया कि दोनों की शादी अमेरिका में संपन्न होगी क्योंकि हैरिसन के माता-पिता को भारत आने में दिक्कत हो रही थी. जबकि नम्रता के माता-पिता को अमेरिका जाने में कोई भी दिक्कत नहीं थी. इसके बाद साल 2020 में इन दोनों की शादी का प्लान बना लेकिन इस साल कोरोना महामारी काफी ज्यादा फैल गई जिसके चलते इनकी शादी एक बार फिर से टल गई
जिसके बाद दोनों ने अपनी शादी की पूरी प्लानिंग बार फिर से की लेकिन एक बार फिर से दोनों को वीजा संबंधी दिक्कत आने लगी. ऐसे में नम्रता और हैरिसन ने भारत में ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. नम्रता अपने द्वारा जाने जाने वाले एक वकील के पास पहुंची जिसके बाद अश्वनी फोगाट नाम के इस वकील ने डीसी कैप्टन मनोज कुमार की कोर्ट में शादी करने के लिए अप्लाई किया. डीसी कोर्ट में इन दोनों की शादी 31 जनवरी 2022 को संपन्न होनी थी लेकिन किन्ही कारणों से हैरिसन भारत वापस नहीं आ पाए. जिसके बाद हैरिसन अब भारत लौटे और दोनों की शादी की प्रक्रिया शुरू हुई. जानकारी के लिए बता दे नम्रता और हैरिसन की शादी डीसी आवास पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत संपन्न हुई. डीसी ऑफिस में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई.