‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच सीता माता बनकर सामने आईं दीपिका चिखलिया, फैंस बोले- आपकी एक रील पूरी फिल्म पर है भारी
90 के दशक में आए रामानंद सागर द्वारा निर्मित “रामायण” धारावाहिक में दीपिका चिखलिया को आज भी सीता के किरदार के लिए याद किया जाता है। इस किरदार में दीपिका चिखलिया दर्शकों के दिल में बस गई थीं और लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सीता मां मानने लगे थे और उनकी पूजा करने लगे थे। मौजूदा समय में भी दीपिका चिखलिया को पूरे देश में सीता माता ही माना जाता है। रामानंद सागर की “रामायण” में सीता की भूमिका निभाकर दीपिका चिखलिया बेहद लोकप्रिय हुईं हैं।
दीपिका चिखलिया को रामानंद सागर में सीता की भूमिका निभाने के द्वारा दौरान जो प्यार और सम्मान मिलता था, वह आज भी मिलता आ रहा है। वहीं रामायण पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “आदिपुरुष” पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ओम राउत की एपिक रामायण फिल्म को इसके डायलॉग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।
रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का भी रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी का “आदिपुरुष” पर रिएक्शन आ चुका है। वहीं दीपिका चिखलिया ने भी बिना कुछ कहे एक रील शेयर किया है। इस पोस्ट में वह रामायण सीरियल वाले लुक में नजर आ रही हैं।
दीपिका ने ‘सीता’ बन शेयर की रील
दरअसल, दीपिका चिखलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दीपिका चिखलिया को फिल्म “आदिपुरुष” के गाने राम सिया राम सिया राम पर झूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सीता का गेटअप लेते हुए पीली साड़ी पहनी हुई है और मांग में सिंदूर व माथे पर बिंदी लगाए हुए दिख रही हैं।
दीपिका चिखलिया ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “यह पोस्ट जनता की मांग पर है … मैं उस प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी जो मुझे इस रोल को निभाकर मिला। इससे ज्यादा मुझे और कुछ नहीं चाहिए था।” अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका चिखलिया को एक बार फिर सीता मां के गेटअप में देखकर बहुत खुश हो रहे हैं और पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
यूजर दीपिका की रील की ‘आदिपुरुष’ से कर रहे तुलना
View this post on Instagram
दीपिका चिखलिया के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “आपकी ये एक रील… पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ेगी।” वहीं एक अन्य फैन ने सीताजी के कैरेक्टर की बात करते हुए यह लिखा है कि “कोई भी आपको सीता जी की भूमिका के रूप में रिप्लेस नहीं कर सकता।” एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “आपके साथ हम सब के इमोशन जुडे हुए है… मन में जब भी माता सीता का रूप सोचता हूं… उसमे सिर्फ और सिर्फ आप ही आते हो… हमेशा सम्मान …. जय श्री राम।”
आपको बता दें कि रिलीज के बाद से ही फिल्म आदिपुरुष की जमकर आलोचना हो रही है। फिल्म के घटिया वीएफएक्स के साथ इसके डायलॉग को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि ट्रोलिंग के बाद मेकर्स ने विवादित डायलॉग बदलने की बात कही है।