ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो न प्यार है’, अमीषा पटेल के लिए एक करियर की सीढ़ी बन कर सामने आई थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने सनी देओल के साथ ‘गदर’ फिल्म में मैडम सकीना बन कर धूम मचा दी थी. यूँ कह लीजिए कि उस समय अमीषा का फ़िल्मी करियर सातवें आसमान पर पहुँच चुका था. हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने को बेताब था. लेकिन बाद में वह एक गेस्ट एक्ट्रेस बन कर रह गईं. आए दिन अमीषा किसी न किसी कारण सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. वहीँ आज हम आपको इस खूबसूरत हसीना के लव अफेयर्स के बारे में बता रहे हैं. दरअसल अमीषा के निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. लेकिन आईये हम आपको बताते हैं कि 3 अफेयर्स के बाद भी अमीषा ने आखिर क्यों शादी नहीं की है.
डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ लव लाइफ
जब अमीषा पटेल ने बॉलीवुड की ओर रुख किया था, तभी से उनके और डायरेक्टर विक्रम भट्ट के अफेयर के चर्चे सभी अख़बारों की सुर्खियाँ बन चुके थे. दोनों ने 5 साल तक एकदूसरे को डेट किया था. जब अमीषा के घरवालों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इस बात का सख्त विरोध भी किया. एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने मीडिया के सामने इस बात को स्वीकारा था कि विक्रम भट्ट और उनके रिश्ते से उनके घरवाले नाखुश थे. लेकिन उस समय अमीषा अपने माता-पिता के खिलाफ जा कर विक्रम के साथ हो गई थी. इतना ही नही उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ रूपये की हेरा-फेरी का इल्जाम लगाया था. इसके लिए उन्होंने अपने घर नोटिस भी भिजवाया था. लेकिन 2008 में विक्रम भट्ट ने इस बात की पुष्टि की कि अब वह अमीषा पटेल के साथ नहीं हैं.
बिजनेसमैन कनव पुरी
विक्रम के साथ ब्रेकअप के कुछ समय बाद अमीषा पटेल का नाम कनव पुरी के साथ जोड़ा जाने लगा था. हालाँकि वह दोनों एक-दुसरे के साथ काफी समय तक थे. साल 2008 में अमीषा पटेल ने एक न्यूज़ पोर्टल को बताया कि वह और कनव डेटिंग कर रहे हैं. लेकिन यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं टिक पाया. इसके बाद 2010 में कनव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अमीषा और उनके रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं.
बिजनेसमैन नेस वाडिया
अमीषा पटेल की रुचि बिजनेसमैन में अधिकतर रही है. उन्होंने कनव के बाद बिजनेसमैन नेस वाडिया को डेट किया था. बताया जाता है कि कुछ समय की डेटिंग के बाद नेस अमीषा को लेकर सीरियस हो गए थे और उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन उस समय अमीषा अपने फ़िल्मी करियर पर जोर दे रही थी. जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
एक्टर रणबीर कपूर
कहा जाता है कि अमीषा ऋषि कपूर के लाडले बेटे रणबीर कपूर को डेट करना चाहती थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार रणधीर कपूर के 70वें जन्म दिन की पार्टी पर अमीषा भी पहुंची थी. ऐसे में वह रणबीर से प्राइवेट में बात करना चाहती थीं. हालाँकि बार बार अमीषा के एप्रोच के चलते रणबीर कपूर उनके साथ पार्टी से निकल गए थे जिसके बाद दोनों के रिश्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. रणबीर कपूर ने उसके बाद से ही अमीषा के साथ दूरियां बना ली थीं. इस घटना को लेकर अभी पूर्ण रूप से कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. बता दें कि अमीषा को लास्ट टाइम रियलिटी शो बिग बीस सीजन 13 में मालिकन के तौर पर देखा गया था.