बॉलीवुड जगत में अमिताभ बच्चन को आज भला कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग का लोहा बड़े बड़े स्टार्स और फिल्म निर्माता मानते आए हैं. फिल्मों में अभिनय करके सफलता हासिल करने के बाद बिग बी ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी खोलने का सोचा. इस कंपनी का नाम उन्होंने ABCL रखा था. इसके अंडर उनका पहला शो ‘देख भाई देख’ बनाया गया था. इस शो को दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया. इसके बाद बॉम्बे फिल्म के हिंदी दब से ABCL ने फिल्मों को प्रोड्यूस करने की सोची. उन्हें पहले ही साल में लगभग 15 करोड़ रूपये का प्रॉफिट भी हुआ था. कुला मिला कर 1996 में एबीसीएल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए.
इसके बाद अमिताभ बच्चन इस प्रोडक्शन हाउस को ओर ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए लोन लेने का प्लान बनाया. प्रोडक्शन के लिए उन्होंने मिस वर्ल्ड का प्रोजेक्ट भी पकड़ा. परन्तु उन्हें इस दौरान कोई स्पोंसर नहीं मिला. क्यूंकि भारत देश में पहली बार मिस वर्ल्ड इवेंट होने वाला था इसलिए भारतीय जनता ने इसमें कोई ख़ास रुचि नहीं दिखाई. इस परिस्तिथि में उलझे बिग बी ने अपनी जेब से सारा खर्चा किया. इन पेमेंट्स के दौरान एबीसीएलको काफी घाटा भी झेलना पड़ा था.
लगातार कंपनी को हुआ घाटा
मिस वर्ल्ड इवेंट के बाद इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘तेरे मेरे सपने’ और ‘सात रंग के सपने’ का निर्देशन किया. बिग भी को लगा था कि उनकी कंपनी फिल्मों से भारी प्रॉफिट कमा लेगी लेकिन उस समय लगातार एक के बाद हिट फिल्में आ रही थी जिसके कारण एबीसीएल को लगातार घाटे का सामना करना पड़ा था. दो बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ‘मृत्युदाता’ फिल्म का प्रोजेक्ट पकड़ा. यह फिल्म भी बाकी दो फिल्मों की तरह फ्लॉप रही.
बैंककरप्ट हो गए थे अमिताभ
इसके बाद मीडिया में लगातार उनका दीवालिया निकलने की खबरें सामने आती रहीं. कहा जाता है कि साल 1999 तक पहुँचने के दौरान अमिताभ बच्चन का घर नीलामी की कगार पर पहुँच गया था. उस समय उनके पास नौकरों को देने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे. तब अनिल अंबानी ने अमिताभ बच्चन की मदद करने का जिम्मा लिया. लेकिन बच्चन साहिब ने यह कह कर मना कर दिया कि उन्हें सपोर्ट चाहिए ना कि पैसे. तब अमिताभ बच्चन ने यशराज फिल्म्स से काम माँगा. उस समय यशराज ‘मोहब्बतें’ में काम कर रहे थे. उन्होंने अमिताभ को फिल्म में कास्ट कर लिया.
मेहनत से बने फिर से सफल
हालाँकि ‘मोहब्बतें’ फिल्म के लिए पहले बोमन ईरानी को चुना गया था. लेकिन बाद में वह रोल अमिताभ बच्चन को दे दिया गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में काम करने का ऑफर आया. इसके लिए उन्हें काफी पैसा दिया गया. इस शो ने एक बार फिर से अमिताभ बच्चन को ट्रैक पर ला दिया और आखिरकार अपनी मेहनत और लग्न से वह फिर से सुपरस्टार बन गए.