Site icon NamanBharat

बिग बी के इस घर में लिए थे बेटे अभिषेक और बहु ऐश ने 7 फेरे, पुराने दिनों की यादों में भावुक हुए अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘शहंशाह’ यानि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह कोई न कोई फोटो या विडियोज को अपने फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. वहीँ इस बार बिग बी की एक पोस्ट ने उने फैन्स की आँखें नम कर दी. दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुराने बंगले जिसका नाम उन्होंने ‘प्रतीक्षा’ रखा था, वह आज भी उन्हें कईं यादें यद् दिलाता है. बता दें कि मुंबई में भारी बारिश के कारण बीते दिन अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले में लगा गुलमोहर का पेड़ टूट कर गिर गया. यह पेड़ उनके घर में लगभग 44 वर्ष से लगा हुआ था. इस संदर्भ से जुडी कुछ यादें बिग बी ने अपने फैन्स के साथ साझा की है.

1976 में रखा था ‘प्रतीक्षा’ में कदम

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मने जाते हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक जबरदस्त व हिट फिल्में दी हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी सक्रिय रहते है और अपनी दिल की बातें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीँ बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट में पुराने बंगले ‘प्रतीक्षा’ को याद करते हुए लिखा कि, “यह घर हमने साल 1976 में खरीदा था और इसमें कदम रखने के बाद अपनी मीठी यादों से संजोया था. घर के बीच हमने लॉन में एक छोटा सा पौधा भी खरीद कर लगाया था. इस घर में आ कर मुझे पहली प्रेरणा पौधा लगाने से ही मिली थी.”

बाबु जी ने दिया था नाम 

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा कि उनके घर का नाम ‘प्रतीक्षा’ रखने की एक ख़ास वजह यह थी कि उस समय उन्होंने अपने माँ और बाबु जी को पहली बार घर में रहने के लिए बुलाया था. तब उनके पिता ने अपनी एक रचना में से घर का नाम चुना. उनके पिता की रचना की पंक्तियाँ थी- “स्वागत सबके लिए यहाँ पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा.”

बेटे बहु की शादी की हैं यादें

इससे आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि घर में लगे गुलमोहर के पेड़ के पास ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन औइर बहु ऐश्वर्या राय ने सात जन्मों में लिए सात फेरे लिए थे. इतना ही नहीं बल्कि हर साल बच्चन परिवार होल्लिका दहन के समय इस घर में आता था और पेड़ के आस-पास ही सभी रस्मों को संपन्न किया जाता था. बिग बी ने कहा कि, “मेरे बच्चे इस पेड़ के आस-पास खेल कर ही बड़े हुए हैं और हर त्यौहार पर इस पेड़ को सुंदर तरीके से सजाया जाता रहा है.”

अमिताभ ने भावुक हो कर बताया कि किस तरह उनके बेटे और बहु ने गुलमोहर के पेड़ से कुछ फीट दूरी पर फेरे लिए थे, यह पेड़ उनके लिए किसी अभिभावक की तरह ही था. हालाँकि जब अमिताभ बच्चन के माँ और पिता का देहांत हुआ तब इस पेड़ की शाखाएं झुक गई थी. लेकिन उनकी 13वीं पर पेड़ ने शोक की छाया दी थी.

Exit mobile version