Site icon NamanBharat

जब अमिताभ बच्चन ने इंदिरा गांधी को कहा था ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा’, सुनकर खूब रोई थी पूर्व प्रधानमंत्री

अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा जगत में महानायक बिग बी के नाम से भी जाना जाता है अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इतना ही नहीं आज भी करोड़ों लोग अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं. लेकिन आप सब लोग उनके जीवन से जुड़ी एक दुर्घटना के बारे में शायद नहीं जानते एक बार अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कहा था कि मुझे रातों को नींद नहीं आती जिसको सुनने के बाद इंदिरा गांधी की आंखें नम हो गई थी. चलिए इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

हिंदी सिनेमा जगत में महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है. जानकारी के लिए आपको बता दें सन 1993 में अभिनेता अमिताभ बच्चन की मूवी ‘कुली’ रिलीज हुई थी जो की सुपरहिट मूवी थी. लेकिन मूवी की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना के कारण के कारण अमिताभ बच्चन अपनी जान भी गवाह सकते थे. जानकारी के लिए बता दे मूवी के शूटिंग के दौरान हुए इस हादसे के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी जान से भी हाथ धो सकते थे लेकिन शूटिंग के दौरान उनके पेट में काफी गहरी चोट लगी जिसके कारण उनकी पेट की आंत पर काफी भारी असर पड़ा. इसके बाद महानायक का मुंबई के हॉस्पिटल ब्रीच कैंडी में काफी लंबे समय तक इलाज चला. इस दौरान महानायक के सभी फैन्स को यह खबर हो चुकी थी कि अभिनेता की पेट की आंत फट गई है.

खबरों के अनुसार जब इस बात की जानकारी इंदिरा गांधी को लगी कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की हालत काफी नाजुक है तब हुआ है अपने परिवार के साथ अमेरिका में थी यह जानकारी एक किताब में लिखी हुई है. इस किताब में लिखा हुआ है कि प्रधानमंत्री का कहना था कि, ‘मैं उस समय लॉस एंजिल्स में थी. अगर मैं मुंबई में होती तो मेरा पूरा परिवार उस समय अभिनेता के साथ होता.’ खबर सुनने के बाद स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपने बेटे राजीव गांधी को तुरंत वापस भेज दिया और पूर्व प्रधानमंत्री जब वापस लौटी वह तुरंत अपने बेटे के साथ अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंची. उस समय अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण कुमार बासुंडी हॉस्पिटल में ही मौजूद थे उस समय उनकी आंखें नम थी और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन की हालत काफी ज्यादा खराब थी. अभी तक अमिताभ बच्चन बेड पर ही थे जब इंदिरा गांधी अमिताभ बच्चन के पास पहुंची तो अमिताभ बच्चन बोले कि, ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं.’ यह बात सुनकर इंदिरा गांधी की आंखें नम हो गई और उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि कोई बात नहीं कभी कबार मैं भी सो नहीं पाती चिंता की कोई बात नहीं है.

खबरों के अनुसार डॉक्टरों को नहीं लग रहा था कि अमिताभ बच्चन ठीक हो पाएंगे और इसके कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन कोमा में चले गए थे जिसके बाद उनमें इमरजेंसी में दाखिल किया गया और वह 14 घंटों तक बेहोश थे और उनकी सर्जरी चल रही थी. इस बात की जानकारी जब जया बच्चन को लगी तो वह तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और उस समय अमिताभ बच्चन के बड़े भाई वहां मौजूद थे उन्होंने जया बच्चन को देख कर कहा कि हम तुम्हारा ही इंतजार कर रहे थे. इस समय तुम्हें मजबूत बनने की सबसे ज्यादा जरूरत है. जया बच्चन एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उस समय मेरे हाथ में हनुमान चालीसा की किताब थी और मैं प्रार्थना कर रही थी कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.

Exit mobile version