बिग बी ने शेयर की सात फेरों की रस्में निभाते तस्वीरें, अमिताभ बच्चन-जया की शादी के हुए 48 साल पूरे
3 जून को इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की शादी की सालगिरह है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया की शादी के पूरे 48 साल हो गए हैं। इतने सालों के बाद भी इन दोनों के बीच प्यार वैसा का वैसा ही है। इन दोनों की जोड़ी सुपर हिट जोड़ी मानी जाती है। बिग बी ने अपनी शादी की सालगिरह के खास मौके पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें और जया बच्चन को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दे रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जया बच्चन के साथ की वेडिंग फोटो शेयर की है। उन्होंने दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन जया बच्चन के साथ सात फेरों की रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं। शादी के मौके पर दुल्हन बनी जया ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनकी खूबसूरती साफ-साफ झलक रही है। उन पर शादी का लाल जोड़ा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। वहीं अमिताभ बच्चन ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए यह लिखा है कि “3 जून 1973, हमारी शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आप सबका शुक्रिया।” आपको बता दें कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जैसे भूमि पेडणेकर, शिल्पा शेट्टी, दिया मिर्जा, बिपाशा बसु, नेहा धूपिया सहित कई सेलेब्स ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके अलावा फैंस भी लगातार दोनों को बधाई दे रहे हैं। शादी के इतने सालों बाद भी इन दोनों के बीच प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म बंसी बिरजू में साथ काम किया था। इसके बाद इन दोनों ने जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इन दोनों की जोड़ी के साथ-साथ इनकी फिल्में भी हिट साबित हुई हैं। ऐसा बताया जाता है कि जया बच्चन कॉलेज के दिनों से ही अमिताभ बच्चन को प्यार करने लगी थीं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए पुणे गए थे और उस समय के दौरान जया वहां पर पढ़ाई करती थीं। पहली नजर में ही जया को अमिताभ बच्चन पसंद आ गए थे और इन दोनों की पहली मुलाकात गुड्डी के सेट पर हुई थी। सबसे पहले बिग बी को इस फिल्म के लिए साइन किया गया परंतु बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद दोबारा फिल्म “जंजीर” में दोनों को काम करने का अवसर प्राप्त हुआ और इसी समय दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा था
खबरों के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन जया के साथ विदेश जाकर छुट्टियां बिताना चाहते थे परंतु उनके पिताजी हरिवंश राय बच्चन ने साफ कह दिया कि उन्हें पहले जया से शादी करनी पड़ेगी तभी दोनों साथ जा सकेंगे। इसके बाद बेहद सादगी से दोनों ने सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए।