किसी शाही महल से कम नहीं है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का घर “जलसा”, देखें अंदर की तस्वीरें
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार मौजूद हैं और फैंस अक्सर अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। फैंस अपने फेवरेट सेलेब्स के बारे में कभी भी कोई अपडेट मिस नहीं करते हैं। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड के ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन्हीं में से एक सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय के बलबूते देश के लोगों का दिल जीत लिया है। अभिनेता से लेकर शहंशाह तक की इस कहानी में ना जाने कितने मोड़ आए लेकिन अमिताभ बच्चन का जादू कायम रहा। आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन अपने बंगले “जलसा” से बाहर निकलते हैं तो अपने फैंस से रूबरू होते हैं। जलसा अमिताभ बच्चन के दिल के काफी करीब माना जाता है।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के मुंबई स्थित घर “जलता” के बाहर रोजाना लोगों की भीड़ लगी रहती है और शाम के समय जलसा के द्वार खोल दिए जाते हैं ताकि लोग अमिताभ बच्चन की एक झलक देख सकें। अमिताभ बच्चन चार दशक से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। पावर कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपने परिवार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ इसी विशाल बंगले में रहते हैं।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें पीछे से खूबसूरत जलसा की झलक भी देखने को मिल ही जाती है।
अमिताभ बच्चन का घर बेहद शानदार नजर आता है। शायद ही किसी को पता होगा कि मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्म “सत्ते पे सत्ता” में काम करने के लिए जलसा बतौर गिफ्ट अमिताभ बच्चन को दिया था।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का पहला घर जो उन्होंने खरीदा था वह “प्रतीक्षा” था, जो जलसा से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अगर हम अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के बारे में बात करें तो उसके सामने के बरामदे में कई पौधे लगे हुए है। साथ ही एक हरा भरा बगीचा भी देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जलसा की कीमत 100 से 120 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है।
अमिताभ बच्चन का घर जलसा किसी शाही महल से कम नहीं लगता है। जलसा को सुंदर मिरर, अलमारियों, फर्श से छत तक की खिड़कियों, कांच के झूमर, आलीशान कालीनों, बारोक के टुकड़ों, शाही से प्रेरित शानदार चित्रों से सजाया गया है। जलसा की एक दीवार बच्चन परिवार की तस्वीरों से भरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ संयुक्त रूप से 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति का दावा किया था। जया बच्चन ने बताया था कि उनके पास 460 करोड रुपए से अधिक अचल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास 62 करोड़ की ज्वेलरी है और उनके पास चल संपत्ति 540 करोड़ के लगभग है।
अमिताभ बच्चन की जलसा के साथ एक बहुत प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं वह यह है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी जो इसी घर में हुई थी। 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने शादी प्रतीक्षा में की थी परंतु उनकी बारात जलसा से निकली थी।