अंदर से कुछ ऐसा नजर आता है अमिताभ बच्चन के सपनों का घर ‘जलसा’, सामने आई ये तस्वीरें
बॉलीवुड में शहंशाह के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन जिसकी बराबरी तो कोई नहीं कर सकता है। अमिताभ बच्चन का जलवा कुछ ऐसा है कि इनका नाम व शोहरत के आगे सबकुछ फीका लगने लगता है। आए दिन ये शख्सियत किसी न किसी वजह से सूर्खियों में बने रहते हैं बीते दिन ये अपने बच्चों की शादी की तस्वीरों को लेकर चर्चा में आए थें वहीं इस समय एक बार फिर से इनकी बातें होने लगी है, पर इस बार वजह कुछ और ही है।
दरअसल आपको बता दें कि शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि अवधे में भी सबसे आगे हैं, जी हां अमिताभ बच्चन के मुंबई के जुहू इलाके में तीन बड़े-बड़े बंगले हैं, जिनके नाम हैं प्रतीक्षा, जलसा और जनक। जलसा के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता था लेकिन बाकि के 2 बंग्ले के बारे में कम लोग ही जानते थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा बंगले में रहते हैं। वहीं कभी-कभी उनका आना-जाना प्रतीक्षा में भी होता है।
अगर बात करें जनक की तो यह पूरा घर अमिताभ बच्चन का ऑफिस है, जी हां यहीं पर अमिताभ बच्चन मीडिया से मुखातिब होते हैं। बताया जाता है कि 70 के दशक में अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा में शिफ्ट हुए थे, जिसके बाद उन्होने जलसा खरीदा और परिवार के साथ वहीं शिफ्ट हो गए। जानकारी के लिए बता दें कि ऑफिस के काम के लिए अमिताभ बच्चन ने बाद में जनक खरीदा था।
हालांकि कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन के 3 बंग्ले हैं लेकिन जहां वो अभी रहते हैं यानि की जलसा में वहां बड़े-बड़े डेकोरेशन के सामान रखे हैं जो कि काफी कीमती भी हैं। कहा जाता है कि अमिताभ का जलसा देखने में किसी महल से कम नहीं लगता है। पर क्या आपको पता है कि यह बंगला जितना ज्यादा बाहर से खूबसूरत दिखता है उतना ही ज्यादा अंदर से भी खुबसूरत है। अगर आपको कभी मौका मिलता है तो आप इस बंगले को रात में जरूर देखें क्योंकि रात को इस बंगले की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
वैसे बताते चलें कि अमिताभ बच्चन को हरियाली बहुत पसंद है, यही वजह है कि उनके घर के बाहर एक बड़ा सा गार्डेन भी है, जहां वो अपना काफी वक्त बिताते हैं। आज हम आपको अमिताभ बच्चन के जलसा के अंदर की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले कभी नहीं देखी होगी।
बता दें कि इस घर की एक दीवार खूबसूरत तस्वीरों और फोटोफ्रेम से भरा है। यहां आपको उनकी और उनके परिवार की बचपन से लेकर बड़े होने तक की तमाम तस्वीरें हैं। आप खुद भी जब इस घर को अच्छे से देखेंगे तो आपको इस बंगले से प्यार हो जाएगा और यह समझ आएगा कि आखिर अमिताभ बच्चन से इसे कितने प्यार से संजोया है।