अमिताभ बच्चन ने उठाया “नागिन सॉस” का लुफ्त, जानिए कितनी है कीमत और क्या है इसकी खासियत?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता भारत के साथ-साथ देश-विदेशों में है। अमिताभ बच्चन अपने आपमें ही एक शख्सियत हैं। इन्हें हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, सभी इनको बेहद पसंद करते हैं। दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। इतना ही नहीं बल्कि इनका व्यवहार भी हर किसी को बेहद पसंद आता है।
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और यह हिंदी सिनेमा में काफी लंबे समय बिता चुके हैं। अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से “एंग्री यंग मैन” की उपाधि प्राप्त है। वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग सदी के महानायक के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अपने फैंस के बीच कोई ना कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन के द्वारा शेयर की गई कोई भी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाती है। अमिताभ बच्चन अक्सर प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हुई हर चीज ट्रेंड बन जाती है। यह जो पहनते हैं, जो खाते हैं तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार डिनर मेन्यू की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी। तभी से अभिनेता के डिनर टेबल पर रखी नागिन सॉस की हर तरफ चर्चा हो रही है।
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया कि वह इस नागिन सॉस को खाने के लिए लंबे समय से तड़प रहे थे। बिग बी की पोस्ट ने फैंस में नागिन सॉस की कीमत से लेकर इसके टेस्ट को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि यह नागिन सॉस क्या है? इसकी कीमत क्या है? और इसकी खासियत क्या है? तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए यह लिखा कि “बहुत लंबे समय बाद, प्रीमियर लीग फुटबाल, पास्ता, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेड और नागिन सॉस, तड़प गए थे इसके लिए।”
जानें क्या है नागिन सॉस की कीमत
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के डिनर मेन्यू का हिस्सा बनी यह नागिन सॉस को आप मार्केट में आसानी से ले सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इसको अमेज़न से खरीदा जा सकता है। अमेजॉन की वेबसाइट पर 230 ग्राम नागिन सॉस की कीमत लगभग 222.75 रुपए बताई जा रही है। ये नागिन सॉस का Kantha Bomb फ्लेवर है।
जानिए नागिन सॉस की खासियत के बारे में
यह सॉस एक वेजिटेरियन प्रोडक्ट है। इसमें किसी भी तरह के आर्टिफिशियल कलर्स नहीं होते हैं। यह बहुत स्पाइसी नहीं होता है। ऐसे में कम तीखा खाने वाले लोग भी इसका स्वाद चख सकते हैं।यह सॉस इंडियन टेस्ट के मुताबिक है। इससे पहले सॉस का ऐसा फ्लेवर आपने टेस्ट नहीं किया होगा।
यह सॉस Halal & Kosher फ्रेंडली है। यह खाने का स्वाद को और बढ़ा देता है। इस सॉस में भारत की सबसे टेस्टी मिर्च यानी केरल की Kanthari Mulaku chilli का इस्तेमाल किया गया है। मार्केट में नागिन सॉस के और भी फ्लेवर्स मौजूद हैं, जिसमें स्मोकी भूत और द ऑरिजनल शामिल है।