कहते हैं कि जोङियाँ उपर से बन कर आती है और धरती पर जब समय आता है तो वो खुद ब खुद एक दूसरे से मिल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी जी हां आपको बता दें कि आपने बॉलीवुड में बहुत से फिल्मकारों के बारे में सुना होगा जिन्होनें आपस में शादियाँ रचाईं थी पर अमिताभ और जया का सफरनामा सबसे नायाब था।
हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक और कद्दावर अभिनेत्री जया के उस समय की जब इनका मिलन हुआ था ये दोनो एक दूसरे के साथ साथ काम करते थें और फिर उम्र भर के लिए एक दूसरे के हो गए। इनकी कहानी ऐसी थी जैसे कि इस जोङी की पटकथा ऊपर वालें ने ही लिखी होगी।
शायद आपको मालूम नहीं होगा लेकिन बता दें कि अमिताभ और जया की पहली मुलाक़ात उस समय हुई जब जया बच्चन तो बॉलीवुड में कदम जमा चुकी थी लेकिन अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपना कैरियर बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे। महज 15 वर्ष की उम्र में जया ने 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में एक सहायक अभिनेत्री के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी।
उसके बाद तो जया ने कई फिल्मों में अभिनय किया। इस दौरान बताया जाता है कि जब अमिताभ बच्चन फिल्मकार अब्बास के साथ एक स्टूडियो में थे तब उनकी पहली मुलाकात जया बच्चन से हुई। यही जब जया बच्चन ने पहली बार अमिताभ को देखा तो उनका सरल स्वभाव जया बच्चन के दिल में बस गया जया बच्चन ने पहली ही नजर में अमिताभ बच्चन का पहचान लिया कि उनमें कितनी प्रतिभा है।
जया भादुड़ी ने अमिताभ बच्चन को फिल्म गुड्डी के सेट पर प्रपोज किया हालांकि उस समय लोगों ने इसे इग्नोर कर दिया लेकिन कहते हैं ना ईश्वर ने जोड़ी बनाई है तो उसे कोई नहीं तोड़ सकता। अमिताभ बच्चन की शादी 3 जून 1973 में जया भादुरी के साथ हुई थी और आज के समय में ये बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियो में से एक है। वहीं ये बात भी सच है कि अमिताभ और रेखा एक दूसरे को चाहते थे। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के कई अफेयर की चर्चा रही है लेकिन उन सब अभिनेत्रियों के बावजूद सिर्फ जया बच्चन ही ऐसी अभिनेत्री थी जो अमिताभ के दिल में बस गई।
अमिताभ और जया ने पहली बार फिल्म में एक साथ नजर में साथ में काम किया और इसी दरमियान जया ने अमिताभ को अपना दीवाना बना दिया। बताया जाता है कि जब इन दोनों की फिल्म जंजीर सुपरहिट हुई तो इन दोनों ने विदेश जाने का प्लान बनाया लेकिन जब अमिताभ के पिता उन्हें बिना शादी किये विदेश नहीं जाने देना चाहते थें इसलिए अमिताभ ने देरी नहीं की और अपने पिता की बात को रखते हुए उन्होंने जया से शादी कर ली।