KBC14: अमिताभ बच्चन ने पूछा 2000 रूपये के नोट से जुड़ा अजीबोगरीब सवाल, मिला ऐसा जवाब कि अब खूब VIRAL हो रहा है विडियो
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों को खूब पसंद है. इस टीवी सीरियल में बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन नजर आते हैं और जल्द ही इस रियलिटी शो का 14वां सीजन रिलीज होने जा रहा है. बीते कुछ समय पहले ही इस रियलिटी शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है इस प्रोमो वीडियो में बिग बी एक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. यह प्रोमो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है और लोगों द्वारा जमकर पसंद भी किया जा रहा है. दरअसल बनेगा करोड़पति नाम का यह टीवी सीरियल दर्शकों की पहली पसंद है और लाखों की संख्या में लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर KBC14 का एक विडियो खूब चर्चित हो रहा है जिसमे अमिताभ बच्चन प्रतिभागी से अजब-गजब सवाल पूछते नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक अलग ही अंदाज में कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. विडियो में अभिनेता द्वारा पूछे गए सवाल में भी एक अलग ट्विस्ट छुपा होता है. शेयर किए गए वीडियो में जो कंटेस्टेंट दिखाई दे रही है उनका नाम गुड्डी है. इस प्रतियोगिता से एक्टर पूछते हैं:-
सवाल: इनमें से किस चीज में जीपीएस तकनीक है.
(ए) टाइपराइटर (बी) टेलीविजन (सी) सैटेलाइट और (डी) ₹2000 का नोट
इसके बाद प्रतियोगी को इनमें से एक ऑप्शन चुनने को बोलते हैं. गौरतलब है कि गुड्डी नाम की यह कंटेस्टेंट जल्दबाजी में ऑप्शन D चुन लेती है. जिसके बाद एक्टर प्रतियोगी से कहते हैं कि एक बार फिर से सोच लीजिए कि क्या आप यही जवाब चुनना चाहती हैं? तो इस पर प्रतिभागी बोलती है कि, ‘हां हां, मैं यही जवाब चुना चाहती हूं. क्योंकि यह तो पूरा इंडिया जानता है.’ जिसके बाद बिग बी उनको बताते हैं कि उनका जवाब गलत है. जिसके बाद गुड्डी कहती है कि, ‘सर आप मजाक कर रहे हैं ना?’ इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, “मैं मजाक क्यों करूंगा मजाक तो वह था जिस पर आप ने विश्वास कर लिया.” अमिताभ का जवाब सुन कर कंटेस्टेंट कहती है कि, ‘मैंने तो यह सब न्यूज़ में सुना था तो यह तो उनकी गलती हुई ना.’ वहीँ उनकी इस बात से होस्ट कहते हैं कि, ‘नहीं नहीं ऐसा हो सकता की उनकी गलती हो. लेकिन नुकसान भी तो आपका ही हुआ है.’ गौरतलब है कि शो के इस प्रोमो में बिग भी दर्शकों को फेक न्यूज़ से अवेयर रहने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे है.
View this post on Instagram
जैसे कि आप सब लोग जानते ही हैं कि 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोट भारतीय सरकार द्वारा रिलीज किए गए थे. के बाद एक अफवाह ने बड़ी तेजी से तूल पकड़ा था कि नए नोटों में नैनो जीपीएस चिप लगी हुई है. हालांकि इन अफवाहों का खंडन करते हुए तत्काल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह बात बिल्कुल झूठ है नए नोटों में किसी तरह की कोई भी नैनो जीपीएस चिप नहीं लगी हुई है. फैलाई जा रही यह अफवाहें निराधार है. खैर! अब देखना यह होगा कि यदि शो का प्रोमो इस बार इतना जबरदस्त है तो आगे के एपिसोड कितने बेहतरीन होंगे.