अमज़द खान एक दिन में पीते थे 80 कप चाय, इस आदत के कारण ‘शोले’ के सेट पर बंधवानी पड़ गई थी एक भैंस
1975 में आई फिल्म शोले को बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट व सफल फ़िल्म माना जाता है. इस मूवी में जय और वीरु की दोस्ती के अलावा बसंती का यूनिक स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म के सभी डायलॉग एक से बढ़कर एक थे और अपनी कहानी के चलते यह फ़िल्म रातोंरात सुपरहिट साबित हो गई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री एक साथ नजर आए थे जिनमें से अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान आदि लीड रोल्स में शामिल थे. आज इस फिल्म से जुड़ा हम एक ऐसा अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं जो आपको शायद पहले से मालूम नहीं होगा. दरअसल यह किस्सा अमजद खान से जुड़ा हुआ है तो चलिए जानते हैं आखिर वह क्या बात थी जो हमारे गब्बर सिंह को आज भी हमारे ज़हन में बसाए हुए है.
अमज़द खान की पहली फ़िल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमजद खान का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था ऐसे में बचपन से ही उन्हें एक्टिंग में खास रुचि थी. 1951 में जब वे 11 साल के हुए तो उन्हें ‘नाज़नीन’ फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद 1957 में उन्होंने दूसरी फिल्म ‘दिल्ली दूर नहीं’ में काम किया था और काफी नाम भी कमाया था. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिनमें उनके डायलॉग्स को काफी सराहा गया था. खास तौर पर बात ‘शोले’ फिल्म की करें तो 1975 में आई हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ गई थी.
80 कप चाय पीने की आदत
अमजद खान की जिंदगी काफी दिलचस्प रही है उनकी लाइफ से जुड़े एक किस्सा आज भी काफी वायरल है. दरअसल यह किस्सा उनकी एक आदत से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि अमजद खान को 1 दिन में 80 कप चाय पीने की आदत थी. ऐसे में जब वह फिल्म या थिएटर में काम करते थे तो उनके लिए कैंटीन स्टाफ भी कम पड़ जाता था और उनकी डिमांड को पूरी नहीं कर पाता था. जब शोले फिल्म की शूटिंग हुई तो उनके लिए 80 कप चाय बनाना पॉसिबल नहीं हो पाता था क्योंकि कैंटीन के स्टाफ को दूध लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था ऐसे में उनकी लत पूरी करने के चलते थिएटर में ही 2 भैंसे बंधवा दी गई थी.
कुछ ऐसी थी निजी जिंदगी
अमजद खान की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनकी शादी शहला संग हुई थी जो कि एक लव मैरिज थी. शहला के साथ उनकी शादी को लेकर भी उन दिनों एक किस्सा सुर्खियों में आया था जब शहला से अमज़द ने पूछ लिया था कि क्या मैं अपने नाम का मतलब जानती है तो इसका जवाब देते हुए पहला ने बोला था कि उन्हें इसका मतलब नहीं पता है तो अमजद ने उन्हें बताया था कि उनके नाम का मतलब डार्क आइज होता है. इसके बाद अमजद ने उनसे उनकी उम्र पूछी तो शहला ने बताया कि फिलहाल वे 14 साल की है. तब अमजद ने उन्हें बोला कि तुम जल्दी बड़ी हो जाओ क्योंकि मुझे तुमसे शादी करनी है. वही जब शहला बड़ी हुई तो अमजद खान की मां उनके घर शादी का रिश्ता लेकर पहुंच गई थी.
एक हादसे ने बदली किस्त
बता दें कि 1986 में जब अमजद खान अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा की तरफ जा रहे थे तो उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस कार एक्सीडेंट में उनकी पूरी किस्मत बदल कर रख दी और वह कोमा में चले गए. उन्हें होश में आने वाली खबर होने में काफी लंबा समय गुजर गया था वही 52 साल की उम्र में 27 जुलाई 1994 को अमज़द ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.