अग्निपथ योजना से जुड़े अग्निवीरों के लिए आनंद महेंद्र ने किया बड़ा ऐलान, बोले- ‘मैं दूंगा इन्हें नौकरियां…’

आनंद महिंद्रा भारत के एक जाने-माने उद्योगपति हैं. आप सब लोग जानते हैं कि पिछले कुछ समय से सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना का विद्रोह किया जा रहा है. जिसके चलते पिछले कुछ समय से बिहार समेत कई राज्यों में हिंसा और उपद्रव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए आनंद महिंद्रा ने अग्निवीरों के लिए अपनी इंडस्ट्री के दरवाजे खोल दिए हैं. चलिए आप सब लोगों को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन द्वारा की गई इस पोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देती है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट के जरिए हिंसा और आगजनी पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि अग्नि वीर योजना के तहत ट्रेनिन लेके रिटायर होने वाले अगली अग्निवीरों को वह अपनी कंपनी में नौकरी देंगे. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपनी ट्वीट में कहा कि अग्नीपथ योजना के कारण हिंसा और आगजनी सेवा है काफी ज्यादा दुखी है. आगे उन्होने कहा कि जब पिछले साल सरकार द्वारा इस योजना का विचार रखा गया था उन्होंने तभी अग्नि वीरों को अपने ग्रुप में नौकरी देने का ऐलान कर दिया था.

आनंद महिंद्रा ने कहा कि, ‘मैंने पहले भी कहा था और अब मैं एक बार फिर से दोहरा रहा हूं. जो भी अग्निवीर कौशल और अनुशासन सीख कर सेना से रिटायर होंगे वह उनको अपने ग्रुप में अवश्य ही स्थान देंगे. उन्होंने ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप में ऐसे प्रशिक्षित नौजवानों का स्वागत किया जाएगा.’ आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए उनके इस ऐलान के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया कि आपके ग्रुप में अग्नि वीरों को किस स्थान पर नियुक्त किया जाएगा. तो इसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि कॉर्पोरेशन में अग्नि वीरों के लिए उचित स्थान उपलब्ध है. आनंद महिंद्रा ने अग्नि वीरों को अपने ग्रुप में नौकरी देने का वादा किया है क्योंकि वह इन दिनों को रहे विद्रोह से काफी ज्यादा दुखी है और वह नहीं चाहते कि अब किसी को भी किसी तरह का कोई नुकसान हो.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन द्वारा यह बात भी कही गई की लीडरशिप टीमवर्क और फिजिकल ट्रेनिंग पाने वाले अग्निवीरों के जरिए इंडस्ट्री को पहले से ही तैयार प्रोफेशनल मिलेंगे. जो कि इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन मौका होगा. इंडस्ट्री को चलाने प्रशासन और सप्लाई चैन बनाए रखने का काम इन्हीं अग्नि विरोध द्वारा बड़े बेहतरीन तरीके से किया जाएगा. आगे यह भी कहा कि पूरा उद्योग जगत अग्नि वीरो की भर्ती के लिए खुला रहेगा. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों को 4 साल के लिए सेना में नौकरी देने का ऐलान किया गया है जिसके चलते अब देश की कई जगहों पर आगजनी और हिंसा हो रही है.