सेल्समेन ने किसान को बेइज्जत करके भगाया घर, आनंद महिंद्रा ने अब पहुंचाई किसान के घर नई महिंद्रा BOLERO गाड़ी
आनंद महिंद्रा का दिल कितना बड़ा है वह अपने ग्राहक को अपना भगवान मानते हैं. यह बात आनंद महिंद्रा ने साबित कर दी है. कंपनी के एक शोरूम द्वारा अपमानित किए गए किसान के घर आनंद महिंद्रा ने ‘पिकअप’ पहुंचा कर अपना वादा पूरा कर दिया है. महिंद्रा कंपनी के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा परिवार में इस किसान का स्वागत भी किया है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके किसान केम्पेगौड़ा का महिंद्रा परिवार में स्वागत किया.
जानकारी के लिए बता दें आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए कहां की 21 जनवरी को डीलरशिप शोरूम में केम्पेगौड़ा और उनके दोस्तों हमारी तरफ से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. जैसा कि हमने केम्पेगौड़ा के साथ वादा किया था हमने अब प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ लिया है और पूरे मामले को सुलझा दिया है. इतना ही नहीं अपनी इस ट्वीट के जरिए आनंद महिंद्रा ने केम्पेगौड़ा परिवार का शुक्रिया किया है कि उन्होंने आनंद महिंद्रा के साथ जुड़े रहने का चुनाव किया.
शोरूम के कर्मचारियों ने केम्पेगौड़ा का अपमान किया था जिसके बाद सरकार शुक्रवार को केम्पेगौड़ा के घर पर आनंद महिंद्रा कंपनी द्वारा बोलेरो पिकअप पहुंचा दी गई और अपने द्वारा की गई गलती के लिए कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों और अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा से माफी मांगी. माफी मांगने पर एक किसान ने कहा कि, ‘जब कोई हम से माफी मांगता है तो उसको माफ करना हमारा फर्ज बनता है. माफी मांगने के बाद स्टाफ ने खुद मेरे घर पर गाड़ी डिलीवर की है और मैं इस बात से काफी ज्यादा खुश हूं और मैं कंपनी के स्टाफ को माफ़ भी करता हूं.’ किसान द्वारा खरीदी गई इस गाड़ी की कीमत 9.4 लाख रुपए बताई जा रही है. आगे कहते हुए किसान ने बताया कि, ‘इस गाड़ी पर किसी प्रकार की छूट नहीं है और ना ही कोई डिस्काउंट दिया गया है और अब ना ही मैं किसी प्रकार की कोई छूट चाहता हूं. मैं यह वहान पाकर काफी ज्यादा खुश हूं.’
गौरतलब है कि केम्पेगौड़ा ने महिंद्रा कंपनी के कर्मचारियों को एक सबक सिखाया है कि व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं की जाती. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि 21 जनवरी को केम्पेगौड़ा महिंद्रा के तुमकुर शहर में स्थित शोरूम में वाहन खरीदने के लिए पहुंचे थे जहां पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा केम्पेगौड़ा का अपमान किया. एक फील्ड ऑफिसर ने केम्पेगौड़ा कोई है कह कर अपमानित किया कि उनकी जेब में ₹10 नहीं है और वह गाड़ी खरीदेंगे. अपमानित होने के महज 1 घंटे के अंदर केम्पेगौड़ा 10 लाख का इंतजाम किया और कंपनी से उसी दिन गाड़ी की डिलीवरी मांगी. उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
जिसके बाद केम्पेगौड़ा ने उनका अपमान करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज कराई. जिसके बाद शोरूम के कर्मचारियों ने उनके द्वारा की गई गलती के लिए पुलिस स्टेशन में केम्पेगौड़ा से माफी मांगी. वहीं कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपनी गलती का स्पष्टीकरण करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कंपनी का उद्देश्य उनके सभी हित धारको को उपर उठने में सक्षम बनाना है. साथ ही अपने ग्राहकों की गरिमा को बनाए रखना भी कंपनी का उद्देश्य है उनकी तरफ से हुई किसी ना किसी गड़बड़ी के लिए उन्हें खेद है.