महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने ट्वीट्स से कभी लोगों को इंस्पायर करते हैं तो कभी अपने जवाबों से उनका दिल जीत लेते हैं। आनंद महिंद्रा की पैनी निगाह सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर वीडियो पर टिकी रहती है। अगर किसी वीडियो में किसी ने अपना हुनर दिखाया है तो ऐसी पोस्ट उनकी नजरों से शायद ही बच पाए।
आनंद महिंद्रा टि्वटर पर कभी फनी पोस्ट करते हैं, तो कभी जुगाड़ के कमाल के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले गणित के शिक्षक ने बिजनेस टायकून का जीत दिल जीत लिया है। दरअसल, इस शिक्षक ने बड़े ही कमाल की इनोवेशन को अंजाम दिया है। बता दें कि शिक्षक ने सोलर पॉवर से चलने वाली प्रोटोटाइप कार बनाई है, जिसे देखकर आनंद महिंद्रा फिदा हो गए।
आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा अक्सर लोगों को नए उत्पाद पर कार्य करने और नए आइडिया के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। इसके साथ ही वह अक्सर लोगों तक मदद भी पहुंचाते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में बिलाल अहमद का जिक्र किया है।
बिलाल अहमद ने ग्रीन मोड के तहत पेट्रोल-डीजल की जगह सोलर पॉवर से चार्ज होने वाली कार बनाई है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह कार दिखने में कैसी है और किस तरह से चलती है। वीडियो में देख सकते हैं कि कार की छत समेत दरवाजों, बोनट और पिछले पार्ट्स में भी सोलर पैनल लगाया गया है।
आनंद महिंद्रा ने दिया यह शानदार ऑफर
आपको बता दें कि बिलाल अहमद कश्मीर के रहने वाले हैं। बिलाल अहमद ने अपने सपनों की कार बनाने में 11 साल की मेहनत की है। बिलाल अहमद पेशे से गणित के शिक्षक हैं और यह कारों के बेहद शौकीन हैं। आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आनंद महिंद्रा ने इस इनोवेशन की तारीफ करते हुए मदद करने की बात भी कही है। आनंद महिंद्रा ने शानदार ऑफर के बारे में बताते हुए लिखा है कि क्या महिंद्रा रिसर्च वैली में उनकी टीम इसे डेवलप करने के लिए बिलाल अहमद के साथ काम कर सकती है।
Bilal’s passion is commendable. I applaud his single-handedly developing this prototype. Clearly the design needs to evolve into a production-friendly version. Perhaps our team at Mahindra Research Valley can work alongside him to develop it further. @Velu_Mahindra ? https://t.co/p6WRgQmcXo
— anand mahindra (@anandmahindra) July 20, 2022
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “मैं बिलाल के इस प्रोटोटाइप को विकसित करने की सराहना करता हूं। इस डिजाइन को अमल में लाने की जरूरत है और इस तरह की कारों का उत्पादन होना चाहिए।” आनंद महिंद्रा ने कहा कि शायद महिंद्रा रिसर्च वैली में हमारी टीम इस डिजाइन को डेवलप करने में बिलाल के साथ काम कर सकती है। अगर आनंद महिंद्रा के ऑफर को बिलाल अहमद स्वीकार कर लेते हैं, तो उनकी कार एक जबरदस्त मॉडल की तरह जल्दी सड़क पर भी उतर सकती है।
11 सालों की मेहनत का नतीजा
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस प्रोटोटाइप को बनाने के लिए बिलाल अहमद को 11 वर्ष का समय लगा है। बिलाल अहमद ने 1950 के कार मॉडल को मॉडिफाई किया है। इस कार के अंदर चार्जिंग के कुछ पॉइंट भी लगाए गए हैं।