भारतीय कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सफल बिजनेसमैन की श्रेणी में आते है. महिंद्रा आज दुनियाभर में बहुत बड़ी कंपनी है और आंनद महिंद्रा एक बहुत बड़े उद्योगपति है जिनकी संपति हजारों करोड़ में है. आनंद महिंद्रा मीडिया में सुर्खियों में रहते है. वे अक्सर नए टैलेंट को एक प्लेटफॉर्म देते है और साथ ही नए इनोवेटर्स कि सरहना भी करते है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पुराना विज्ञापन साझा किया है जिसमे में अपने साथ साथ यूजर्स की पुरानी यादों को ताजा कर रहे है.
दरअसल उद्योगपति ने एक दिलचस्प और पुराना विज्ञापन दर्शकों से साझा किए है जिसमे वह फिएट 1100 का एक विज्ञापन है. बता दे कि यह विज्ञापन साल 1963 का है और तब इस कार की कीमत मात्र 10,000 रुपये से भी कम थी. इस विज्ञापन में एक छोटी कार को मात्र 9,800 रुपये में बेचा जा रहा है. आनंद महिंद्रा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘अच्छे पुराने दिन.’ दरअसल यह विज्ञापन 1963 का है जब फिएट का नया मॉडल भारत में लॉन्च हुआ था. यह कार फिएट की 1000E मॉडल का अपडेटेड वर्जन थी. वहीं प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स ने साल 2000 के अंत तक इसे मुंबई में बनाया था. फिएट 100 दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ आया करती थी जिसे ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता था. कार की बात करे तो इसमें एक वर्जन 1089 सीसी का और दूसरा 1,221 सीसी का था.0
Ah the good old days… pic.twitter.com/SNH3Cwirki
— anand mahindra (@anandmahindra) July 14, 2021
बता दे इस ट्वीट से लोग अपनी पुरानी यादें ताज़ा कर रहे है और इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे है. इस पोस्ट को बार बार यूजर्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है जिसमे लोग अपने समय की पूरी यादों से जुड़ी चीजों को साझा कर रहे है. सभी लोग आज मंहगाई से परेशान है ऐसे में इतनी काम दामो की चीज़े देख लोग चिंतन कर रहे है. वहीं आनंद महिंद्रा की इस ट्वीट पर सैम्युअल प्रेमकुमार नाम के एक यूजर ने महिंद्रा की Willys Model CJ 33 Jeep के एक पुराने विज्ञापन को शेयर किया.
बता दे कि इस विज्ञापन में इस कार की कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की गई है जो आज के ज़माने में कुछ भी नहीं है. गौरतलब है कि इसी तरह एक यूजर ने 2 फरवरी 1963 का पेट्रोल का एक बिल सबके साथ शेयर किया है जो हैरान करने वाला है. इसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत 3.60 रुपये है. यानी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 पैसे थी. बहरहाल आज जहा देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है ऐसे में 72 पैसे की एक लीटर पेट्रोल का बिल देख लोग दंग है.