बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह लोगों के बीच आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। आनंद महिंद्रा जो भी पोस्ट शेयर करते हैं उन पर लोग अपनी-अपनी खूब प्रतिक्रियाएं देते नजर आते हैं। वैसे देखा जाए तो आनंद महिंद्रा की पैनी निगाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर पोस्ट पर टिकी रहती है। उनकी नजरों से शायद ही कोई पोस्ट होगी जो बच पाती होगी।
आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। आनंद महिंद्रा कभी फनी तो कभी देसी जुगाड़ के कमाल के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा अपनी पोस्ट के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन करते हुए भी नजर आते हैं। आनंद महिंद्रा के ट्वीटर पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित करते हैं।
आनंद महिंद्रा अपने फॉलोअर्स के साथ मजाकिया वन-लाइनर्स और महत्वपूर्ण सबक शेयर करते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में सोमवार के दिन बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक यूजर को जवाब दिया, जिसने उनकी योग्यता के बारे में सवाल पूछा था और वह पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।
आनंद महिंद्रा ने एक बच्ची की शेयर की तस्वीर
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने सोमवार के दिन एक जंगली इलाके में पहाड़ों के बीच बैठी किताब में लीन होकर पढ़ाई कर रही एक लड़की की तस्वीर पर कमेंट किया था। इस तस्वीर को ट्विटर यूजर अभिषेक दुबे ने साझा किया था। उन्होंने लिखा कि “आज मैं हिमाचल के स्टॉन इलाके की यात्रा पर था, इस छोटी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मैं हैरान था, किताबों में उसकी एकाग्रता को देखकर मुझे कितना आश्चर्य हुआ, मैं व्यक्त नहीं कर सकता। शानदार।”
लड़की के समर्पण से उद्योगपति आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा लड़की के समर्पण से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी पोस्ट में यह लिखा कि “खूबसूरत तस्वीर, अभिषेक। यह मेरी #MondayMotivation है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इस फोटो को प्रेरणादायक होने की बात कही लेकिन एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल पूछ लिया। विभव एसडी नाम के यूजर ने आनंद महिंद्रा से यह सवाल पूछा कि “सर, क्या मैं आपकी योग्यता जान सकता हूं।”
आनंद महिंद्रा ने ऐसा जवाब दिया, जिसने इंटरनेट पर जीत हासिल कर ली। आनंद महिंद्रा ने कहा कि “सच कहूं तो, मेरी उम्र में, किसी भी योग्यता की एकमात्र योग्यता अनुभव है।”
लोगों ने कुछ ऐसे दिए गजब की प्रतिक्रियाएं
आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा की पोस्ट शेयर किए जाने के बाद हजारो लाइक्स उनकी पोस्ट पर आ चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि 100 से ज्यादा बार रीट्वीट भी किया जा चुका है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “अनुभव किसी भी डिग्री से बड़ा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “अनुभव अमूल्य है! उस डिग्री की तरह नहीं जो आजकल एक वस्तु बन गई है।” वहीं तीसरे यूजर ने यह लिखा है कि “क्या व्यापक जवाब है, सर! योग्यता से अधिक, कार्यकारी उद्योगों में अनुभव अधिक प्रासंगिक हो जाता है।” इसी प्रकार से लोगों के गजब रिएक्शन पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं।