आनंद महिंद्रा पीना चाहते हैं ‘हिंदुस्तान की अंतिम दूकान’ की चाय, बोले- ‘प्लेट में मैगी के साथ लेना चाहूँगा सेल्फी…’
भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए लोगों के साथ दिलचस्प जानकारी शेयर करते रहते हैं. जहां कभी वह सुंदर घूमने के स्थानों की फोटो शेयर करते हैं तो वहीं कभी-कभी वह दिलचस्प किस्से सुनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. अभी कुछ समय पहले भारत के इस दिग्गज बिजनेसमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत की अंतिम दुकान की तस्वीर शेयर करते हुए वहां जाकर चाय पीने की इच्छा प्रकट की है.
जानकारी के लिए बता दे आनंद महिंद्रा ने देश की अंतिम दुकान की फोटो को री ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘यह देश का सबसे ज्यादा शानदार स्थान है सेल्फी क्लिक करने के लिए.’ दुकान का नाम ‘देश की अंतिम दुकान’ रखा गया है जिसके चलते आनंद महिंद्रा ने इस दुकान की तारीफ भी की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि, ‘इस दुकान पर जाकर एक कप कॉफी पीने का एहसास बेशकीमती होगा.’ आनंद महिंद्रा के द्वारा की गई यह ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
बता दे आनंद महिंद्रा ने जिस दुकान की फोटो पर ट्वीट किया है वह दुकान उत्तराखंड के चमोली गांव में स्थित है. चीन की सीमा से लगते माणा गांव मैं यहां देश की अंतिम दुकान स्थित है. जानकारी के लिए बता दें इस दुकान के मालिक का नाम चंदर सिंह है.चंदेर सिंह बड़वाल की गई ट्वीट के मुताबिक चंदेर ने यह दुकान 25 साल पहले शुरू की थी. सैलानियों के बीच यह दुकान काफी ज्यादा प्रसिद्ध है ट्रेनिंग लेने वाले सेनानी यहां पर चाय पीने और मैगी खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. सैलानी बताते हैं कि माणा गांव का पुराना नाम मणिभद्र पुरम है. यहां रहने वाले कुछ लोग इस गांव को महाभारत की कहानियों से जोड़ते हैं. लोग आनंद महिंद्रा द्वारा की गई ट्वीट पर इस गांव से जुड़ी कहानी बताने लगे. लोगों का कहना है कि पांडव इसी गांव के रास्ते से स्वर्ग गए थे. गांव के पास मुख्य रोड पर लगे बोर्ड पर लिखा है कि यह गांव की सीमा पर आखिरी गांव है.
गौरतलब है कि आनंदा द्वारा की गई यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई इतना ही नहीं. ट्रैवलर उनकी ट्वीट पर अपनी तस्वीरें सांझा करने लगे. यूजर्स ने ट्रैवलर अंतिम गांव, अंतिम चाय की दुकान, सबसे ऊंचाई वाला रेस्टोरेंट, अंतिम ढाबा जैसे स्थानों की तस्वीरें डालना शुरू कर दी. अपनी तस्वीर पर इस तरह से रिस्पांस देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर से ट्वीट कर कहा कि लोगों के जबरदस्त रिस्पांस देख कर उनको अच्छा लगा. इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि उन्हें अपने ट्वीट में और कई जबरदस्त तस्वीरें देखने को मिल रही है और वह उनमें से भी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर करने जा रहे हैं. वैसे एंड महिंद्रा देश के जाने-माने बिजनेसमैन है और वह कई बार लोगों की मदद भी करते हुए दिखाई देते हैं. आनंद महिंद्रा काफी ज्यादा दयालु प्रवृत्ति के इंसान हैं.