Site icon NamanBharat

आधी रात को रोज 10 KM दौड़ता है ये युवक, आनंद महिंद्रा भी हुए प्रदीप मेहरा के फैन, कह दी ये बात

अगर अपना लक्ष्य हासिल करना है तो इसके लिए हौसले बुलंद होने चाहिए। अगर अपने लक्ष्य को पाने का जुनून जब सिर चढ़कर बोलने लगे तो हर मुश्किल छोटी लगने लगती है। इसी बीच एक ऐसे ही जुनून का ताजा उदाहरण हमें देखने को मिला है। जब अल्मोड़ा के एक 19 वर्षीय लड़के का एक वीडियो सामने आया। नोएडा की सड़कों पर रात में दौड़ लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप मेहरा की हर तरफ चर्चा हो रही है।

19 साल के प्रदीप मेहरा देर रात नोएडा की सड़क पर बिना किसी बात की परवाह किए दौड़ते चले जा रहे थे, उनका शरीर पसीने से लथपथ था लेकिन उनके चेहरे पर किसी भी तरह की शिकन नजर नहीं आई थी। आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी इस युवक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। उनके जज्बे के महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी कायल हो गए हैं।

फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि अल्मोड़ा के युवक प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी शुरुआत फिल्ममेकर विनोद कापड़ी से हुई। दरअसल, विनोद कापड़ी को प्रदीप मेहरा देर रात नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए थे, तभी उन्होंने प्रदीप मेहरा को गाड़ी से छोड़ने का ऑफर दिया लेकिन कई बार अनुरोध के बावजूद भी वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ।

ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदीप रोजाना दौड़ कर ही घर जाते हैं क्योंकि उन्हें सेना में भर्ती होना है और वह दौड़ने का अभ्यास कर रहे हैं। जब विनोद कापड़ी ने उससे कहा कि वह दिन में भी तो अपने दौड़ने की प्रैक्टिस कर सकता है? तो प्रदीप मेहरा ने कहा कि वह सुबह जल्दी काम पर चला जाता है और रात को खाना भी बनाना पड़ता है इसलिए उन्हें दौड़ने का समय नहीं मिल पाता है।

प्रदीप मेहरा मैकडॉनल्ड सेक्टर 16 नोएडा में नौकरी करता है और रोजाना रात को अपनी नौकरी से छूटते ही 10 किलोमीटर दौड़ कर बरौला में अपने घर पहुंचता है। विनोद कापड़ी ने वीडियो शेयर कर उसके साथ में लिखा कि उन्होंने युवक को लिफ्ट देने का प्रयास किया लेकिन उसने मना कर दिया। उन्होंने यह भी लिखा के लिफ्ट लेने से इनकार करने की युवक की वजह जानकर हर किसी को उससे प्यार हो जाएगा।

जानिए आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा

आपको बता दें कि एक यूजर ने प्रदीप मेहरा के इस वायरल वीडियो को शेयर किया और आनंद महिंद्रा को टैग कर उनसे पूछा कि “इस लड़के का अतुलनीय समर्पण। आनंद महिन्द्रा सर हम इस लड़के की मदद कर सकते हैं। इस लड़के के उत्कृष्ट समर्पण से वास्तव में प्रेरित हूं।”

आनंद महिंद्रा ने इस पर जवाब देते हुए लिखा कि “यह वाकई प्रेरणादायक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरा मंडे मोटिवेशन क्या है? ये फैक्ट कि वह कितना इंडिपेंडेंट है और राइड के ऑफर को मना कर रहा है। उसे किसी की मदद नहीं चाहिए। वह आत्मनिर्भर है।”

अस्पताल में है प्रदीप की मां

आपको बता दें कि प्रदीप मेहरा की मां अस्पताल में है। वह अपने भाई के साथ नोएडा में ठहरे हुए हैं और नौकरी करते हैं। वह सुबह 8:00 बजे अपनी नौकरी पर चले जाते हैं। उनका भाई नाइट शिफ्ट में नौकरी करता है इसीलिए प्रदीप रात को घर पहुंचकर खाना बनाते हैं। प्रदीप मेहरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इस वीडियो को देखने के बाद प्रदीप के कायल हो चुके हैं।

 

 

 

Exit mobile version