अंदर से लड़की और बाहर से लकड़ा ,दोनों ही रूप है इस मॉडल के, तस्वीरे आपको भी हैरान कर देंगी
आये दिन हमे सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरे सुनने और देखने को मिलती रहती है जिनपर कभी कभी तो यकीन करना भी काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि दरअसल कभी कभी हमे कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिनपर हमारी आँखे भी धोखा खा जाती है |जैसा की हम सभी जानते है की ये दुनिया बहुत बड़ी और और यहाँ बड़े ही विचित्र रूप के प्राणी निवास करते है जिनकी शरीर की बनावट ही इन्हें सबसे अलग और अनोखा बना देती है और देखने वाले हैरान रह जाते है |
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही खबर लेकर आये है जिसे पढ़कर आपका भी दिमाग घूम जायेगा |दरअसल आज हम अपक ओएक ऐसे मॉडल की तस्वीर दिखाने जा रहे है जिन्हें देखकर आप ये नहीं समझ पाएंगे की ये लड़का है या फिर लड़की क्योंकि आप जिस भी एंगल से इन्हें देखेंगे आप हैरान रह जायेंगे |
वैसे तो मॉडल्स में ये कला होती है की वे खद को किसी भी रूप में ढाल लेते है लेकिन इस उभयलिंगी यानी एंडरॉयनॉस मॉडल ने तो इस परिभाषा को ही बदल कर रख दिया
आपको बता दे हम जिस मॉडल की बात कर रहे है उनका नाम रेन डोव ये आदमी और औरत, दोनों के लिबास में मॉडलिंग करता है. उभयलिंगी लोगों में औरतों के भाव ज़्यादा देखने मिलते हैं|
रेन अपने आपको हमेशा एक उभयलिंगी के रूप में नहीं देखते बल्कि वो खुद को एक ‘बदसूरत औरत’ समझते हैं. उन्हें अपने उभयलिंगी या एंडरॉयनॉस होने पर बुरा नहीं लगता. बता दे मॉडल रेन का शरीर सामने से देखने पर बिल्कुल औरत जैसा है पर पीछे से देखने पर ये आदमी लगते हैं.
उभयलिंगी या ऐन्ड्रॉजनस का अर्थ है कि ऐसे व्यक्ति के शारीरिक गुण दोनों लिंगों (स्त्री और पुरुष) दोनों से मिलते जुलते होते हैं।रेन एक फायर फाइटर की नौकरी भी कर चुके हैं|आपको बता दे रेन की बॉडी को देखकर ज्यादातर लोग इन्हें आदमी ही समझते है और इसी वजह से इन्हें फायर फाइटर की जॉब भी मिली थी |
इस जॉब में उन्हें ज़्यादा शक्तिशाली होने का एहसास हुआ जो उनके लिए काफी एम्पॉवरिंग था| अब रेन डोव एक एक्टिविस्ट हैं और वे अब एक्टिंग सीख रहे हैं|रेन डोव मेल-फीमेल दोनों रूप में मॉडलिंग भी करते हैं क्योंकि इनकी पर्सनालिटी सबसे अलग है.
आज रेन दुनिया की टॉप सुपरमॉडल्स में से एक हैं। लेकिन कभी इन्हें, इनकी लुक के कारण लोगों से ताने सुनने पड़ते थे। दरअसल, रेन लड़की की तरह पैदा हुई थीं, लेकिन इनका लुक लड़कों की तरह लगा था। बाद में यही कमी इनकी ताकत बन गई। अब रेन महिलाओं और पुरुषों की तरह मॉडलिंग करती हैं। एक बेट के कारण दिए गए ऑडिशन की वजह से दुनिया को ये सुपरमॉडल मिल गई।
हम सब यूनिक बनने की कोशिश करते हैं लेकिन खुद की असली पहचान को दुनिया से छुपाने में लगे रहते हैं लेकिन हमारी असली पहचान ही हमे असली कामयाबी दिला सकती है इस बात को साबित कर दिया है रेन डोव ने |
आज के समय में सुपर मॉडल रेन डोव हम सबके लिए एक प्रेरणा हैं क्योंकि इन्होने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना ली और आज रेन अपने अलग स्टाइल और अलग शख्सियत की वजह से मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। वो न्यूयॉर्क फैशन वीक जैसे इवेंट के लिए वॉक कर चुके है |