स्कूल में हर दिन बच्चों के साथ क्लास अटेंड करने आ जाता है लंगूर, कुछ देर टीचर को सुनता है फिर… देखें Video

इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो हमें देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। इसी बीच एक वीडियो झारखंड के हजारीबाग जिले से सामने आया है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह झारखंड, बिहार सीमा पर मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर पठार और पहाड़ों के बीच उच्च विद्यालय दनुआ का यह मामला है, जहां पर पिछले कई दिनों से छात्र-छात्राओं के साथ कक्षा में पढ़ने के लिए एक लंगूर पहुंच रहा है।

यही वजह है कि अब लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई है। यह लंगूर कक्षा में बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करता है। स्थानीय लोग भी इस अजीबो गरीब घटना से काफी हैरान हैं। कक्षाओं से लेकर स्कूल के दफ्तर में उसकी मौजूदगी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्लास में घुसकर बैठ जाता है लंगूर

इस मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल रतन कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि “लंगूर के आने से बच्चे व शिक्षक घबरा जाते हैं।” उन्होंने कहा “बीते शनिवार को भी लंगूर आया और फिर नौवीं क्लास में बैठकर क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक की बात ध्यान से सुनता रहा। रविवार को छुट्टी थी उसके बाद सोमवार को फिर क्लास करने समय से स्कूल पहुंच गया। बारी-बारी से सभी क्लास में गया। मंगलवार को 10:00 बजे आया और सातवीं क्लास में आकर आगे वाली बेंच पर बैठ गया। बच्चे व शिक्षक भगाने का प्रयास करते हैं, तो लंगूर गुस्सा करता है।”

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सभी लोग देख सकते हैं कि कैसे एक लंगूर रोजाना स्कूल में आ जाता है और बच्चों के साथ बैठ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जब पढ़ाई कर रहे होते हैं, तो वह टीचर की बात भी बड़े ध्यान से सुनता रहता है। बच्चे जब कॉपी में लिख रहे होते हैं तो वह उन्हें ध्यान से निहारने लगता है। इतना ही नहीं बल्कि जब टीचर उसे जाने के लिए कहते हैं, तो वह जाने से मना कर देता है। वीडियो में देख सकते हैं कि जब बच्चे मैदान में होते हैं, तो वह भी वहां पर आकर खड़ा हो जाता है। सभी बच्चे उसे अच्छे से जान चुके हैं और वह लंगूर किसी को परेशान भी नहीं करता है।


प्रिंसिपल रतन कुमार वर्मा ने विद्यालय परिवार की सुरक्षा के लिए वन विभाग से लंगूर को पकड़ने की गुहार भी लगाई। इसी बीच गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयणी के वनकर्मी विद्यालय पहुंचे। लंगूर को पकड़ने की काफी कोशिश की गई लेकिन लंगूर हाथ नहीं लगा। इस लंगूर के स्कूल में आने के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। वन विभाग भी लंगूर को पकड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है परंतु उसके हाथ में लंगूर नहीं आया है। बुधवार को भी वह समय से विद्यालय पहुंच गया। फिलहाल स्कूल में लंगूर के आने से कौतूहल का विषय बन गया है।