पर्दे की लाइफ में हम कई कलाकारों को देखते हैं जो तरह तरह के किरदार निभाते हैं. हालाँकि कुछ कलाकार जो रोल टीवी पर निभाते हैं वैसे ही उनकी असल जिंदगी में भी हो सकता है या होता है. दरअसल छोटी सरदारनी टीवी शो की अभिनेत्री अनीता राज पर्दे पर तो सास बनती ही हैं लेकिन अब असल जिंदगी में भी एक्ट्रेस सास बन चुकी हैं. आपको बता दें कि अनीता के बेटे शिवम ने शादी रचा ली है. अनीता ने बेटे की शादी की प्राइवेट सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट कर दिए हैं. तस्वीरो में शिवम और उनकी पत्नी का चेहरा खुशी से खिलता हुआ दिख रहा है.
दरअसल एक्ट्रेस अनीता ने तस्वीरो की शुरुआत गणपति की छोटी सी मूर्ति से की है. इसके बाद उन्होंने बेटे और बहू की सिन्दूर दान की रस्म का तस्वीर पोस्ट किया है. देख कर लग रहा है कि यह शादी बहुत ही छोटी और प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें करीब लोगों के अलावा अन्य किसी को नहीं इंवाइट किया गया था.
ऐसा लग रहा है कि शादी अनीता राज के घर में ही हुई है. अनीता के बेटे शिवम और उनकी दुल्हन रेनू बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. बहू रेणु लाल जोड़े में सजी हुई दिख रही हैं तो वहीं बेटे शिवम ने सफेद धोती-कुर्ता और नेहरु कोट पहन रखा है. दोनों शादी के बाद बेहद खुश दिख रहे हैं. फोटोज में आप भी देख सकते हैं.
हालाँकि बेटे और बहु के साथ अनीता राज ने अपनी और अपने पति की तस्वीर को भी पोस्ट किया हुआ है. अनीता इन तस्वीरो को पोस्ट करते समय लिखती हैं, ”ब्रह्मांड की दुआएं से मेरे बेटे शिवम की शादी खूबसूरत रेणु से हो चुकी है. भगवान इन दोनों को हमेशा खुश रखे और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनिता राज सीरियल छोटी सरदारनी में कुलवंत कौर ढिल्लों का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बेटे और बहू की शादी से लेकर उससे जुड़ी हर रस्मों और शादी के बाद के छोटे से छोटे सेलिब्रेशन तक और हर चीज की तस्वीर को पोस्ट किया है. ऐसे में उन्हें खूब बधाईयां भी लोग दे रहे हैं.
गौरतलब है कि अनीता राज को टीवी पर उनके निगेटिव किरदार और असल जिंदगी में फिटनेस के लिए जाना पहचाना जाता रहा है. 57 साल की उम्र होने पर भी अनीता कमाल के फिटनेस रूटीन को फॉलो कर रही हैं. साथ ही वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे बढ़िया सीनियर एक्ट्रेसेज में शुमार होती हैं. आपको पता हो कि अनीता राज, बॉलीवुड के एक्टर रह चुके जगदीश राज खुराना की बेटी हैं. जगदीश राज खुराना को फिल्मों में पुलिस वाले का किरदार अदा करने के लिए खूब पहचाना जाता था. दरअसल टीवी से पहले अनीता राज ने कई फिल्मों “जैसे जरा सी जिंदगी”, “प्रेम गीत” संग अन्य में भी काम कर रखा है. हालाँकि अनीता को पहचान टीवी इंडस्ट्री में मिल पाई.