12 घंटे पढ़ाई, जी तोड़ मेहनत से पहले ही प्रयास में पास किया UPSC का एग्जाम,पिता ओम बिरला को बताया अपना प्रेरणा स्त्रोत
कहा जाता है मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और जब भी हम किसी काम को पूरे मन और लगन से करने से जुट जाते है तब हमे उस काम में सफलता जरुर हांसिल होती है इसके साथ ही ये जरूरी नहीं की किसी के माता और पिता जो करे वैसा ही उसका बच्चा भी करे क्योंकि ये तो उसकी मेहनत पर निर्भर करता है की उसको क्या बनना है और जिसके अंदर कुछ कर दिखने का ज़ज्बा होता है उसको कोई रोक भी नहीं सकता जी हां अगर किसी ने कुछ पूरी लगन और मेहनत के साथ चाह लिया है तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है और इसी बात को सच कर दिखाया है अंजलि बिरला ने जो की दिन रात मेहनत से पढाई करके UPSC की परीक्षा क्लियर कर ली है और इन दिनों हर कोई इनकी खूब तारीफ कर रहा है और इन्हें ढेरों शुभकामनायें भी मिल रही है |
बता दे अंजलि बिरला की जो की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी हैं जो की एक सांसद है और इनके पिता ने भी इनका मार्गदर्शन किया और इनको हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया और फिर इन्होनें पूरी लगन और मेहनत से पढाई की और फिर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और आश्चर्य की बात तो ये है की अंजलि ने ये परीक्षा अपने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पहली बार में ही क्लियर कर ली है और उनकी इस कामयाबी पर पुरे देश के लोग उनको बधाई दे रहे हैं और अब उनका कहना है की जब ये ज़िम्मेदारी उनको मिलेगी तब वो उसको पूरी ईमानदारी से निभायेंगी और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी|
आपको बता दे की अंजलि अपनी इस परीक्षा को पास करने के लिए रोजाना 12 घंटे की पढ़ाई किया करती थी। और उनको अपने ऊपर इतना अटूट विश्वास था की वो अपने लक्ष्य को एक दिन जरूर पूरा करेंगी| और इनके पिता 18 घंटे काम किया करते थे और हमेशा उनको आगे बढ़ने की शिक्षा देते थे और हमेशा यही बोलते की एक न एक दिन तू मेरा नाम रोशन जरूर करेगी और आखिरकार उनका सपना सच हो गया|
अंजलि बचपन से ही पढने लिखने में बहुत तेज थी और इन्हें दसवीं में काफी अच्छे अंक प्राप्त हुए थे पर इसके बावजूद भी साइंस न लेकर अंजलि ने आर्ट का चुनाव किया और उनके इस फैसले पर उनके घर वाले काफी हैरान भी हुए की आखिर अंजलि ने साइंस क्यों नहीं चुना पर अंजलि ने किसी के दबाव में आकर अपना फैसला नहीं बदला और अपनी पढाई जारी रखी|
इसके साथ ही धीरे धीरे उनका झुकाव यूपीएससी परीक्षा की तरफ भी होने लगा और वे फिर अपना पूरा मन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में ही लगा दी थी और पूरे मेहनत और लगन से अपनी पढाई में जुट गयी और अंजलि ने इतनी कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम आपके सामने है |
जानकारी के लिए बताते चले अंजलि ने अपने 12 वीं की पढाई सोफ़िया स्कूल से पूरी की है और फिर इन्होने स्नातक की डिग्री पॉल साइंस कॉलेज से पूरी की है एयर पढाई पूरी करने के बाद अंजलि पूरे मेहनत और लगन से यूपीएससी की तैयारी में जुट गयी और पहले ही प्रयास में अंजलि ने ये एग्जाम क्लियर कर लिया और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है और इनकी सफलता की कहानी पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है |
वही अंजलि की माँ अपनी बेटी की कामयाबी पर बहुत खुश हैं उनका ये मानना है की उन्हें अपनी बेटी पर पूरा विश्वास था की वो एक दिन हम सबका नाम रोशन जरुर करेगी और आज उसने अपने सपने के साथ ही मेरे सपने को भी सच कर दिया है |